BJP Said CM Bhupesh’s Exposed : कांग्रेस ने खुद माना धान खरीदी का 80% पैसा केंद्र देती है

BJP Said CM Bhupesh's Exposed :

BJP Said CM Bhupesh's Exposed :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया धान खरीदी पर कांग्रेस के झूठ से पर्दा उठाने पर जयराम रमेश का धन्यवाद

रायपुर/नवप्रदेश। BJP Said CM Bhupesh’s Exposed : आखिरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने खुद माना धान खरीदी का 80 प्रतिशत से ज्यादा पैसा केंद्र देती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कांग्रेस केवल 600 रु देती है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने धन्यवाद ज्ञापित किया है और कोंग्रेसी झूठ से पर्दा उठाने की बात कही है।

श्री साव ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ पूर्व मंत्री जयराम रमेश को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा जो बार-बार कहती रही आखिर उस बात को आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रभारी महासचिव एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि धान खरीदी का 80 फ़ीसदी से ज्यादा पैसा केंद्र सरकार देती है उन्होंने साफ-साफ कहा है कि केंद्र की एमएसपी अगर 2200 है तो हम केवल 600 दे रहे हैं।

5 साल से चल रहे कांग्रेस के इस झूठ से पर्दा उठाने के लिए अरुण साव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा बहुत-बहुत धन्यवाद जयराम रमेश जी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दोहराया कि कांग्रेस ने केवल किसानों को धोखे में रखा उनके साथ छल किया। किसानों को धान खरीदी का भुगतान केंद्र सरकार करती रही लेकिन कांग्रेसी नेता अपने फोटो लगाते रहे आज कांग्रेस के ही पूर्व वर्ष मंत्री ने उन सारे फोटो पर कालिख पोत दी है।

You may have missed