BJP Resolution for Lok Sabha Elections : CM साय बोले- हमारा संकल्प पत्र संविधान की तरह पवित्र

BJP Resolution for Lok Sabha Elections : CM साय बोले- हमारा संकल्प पत्र संविधान की तरह पवित्र

BJP Resolution for Lok Sabha Elections :

BJP Resolution for Lok Sabha Elections :

कहा- अभी ट्रेलर है, मोदी के तीसरी बार PM बनते ही शुरू होगी विकसित भारत की यात्रा

रायपुर/नवप्रदेश। BJP Resolution for Lok Sabha Elections : रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ नाम से जारी किया। इसे लेकर रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र संविधान की तरह पवित्र है।उन्होंने कहा कि देश में 3 करोड़ मकान बनेंगे, जो आम लोगों को मिलेंगे।

साय ने कहा कि संकल्प पत्र में जो बातें आई हैं वह तो सिर्फ ट्रेलर है। जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो गरीबी मुक्त भारत और विकसित भारत की यात्रा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा आज नवरात्रि में माता कात्यायनी का दिन है, उनके दोनों हाथ में कमल है, इससे पावन संयोग क्या हो सकता है

सोने पर सुहागा ये कि हमारे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की भी जयंती भी आज ही है। CM साय ने कहा बीजेपी का संकल्प पत्र वास्तव में भारतीय लोकतंत्र के प्रति भरोसे का, विश्वास बहाली का और देश के भविष्य का सुनहरा रोड मैप है। हमारा यह घोषणा पत्र संविधान की तरह पवित्र होता है। आप सभी ने देखा कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी पार्टी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था ।

CM विष्णुदेव के मुताबिक GYAN पर विशेष फोकस है। इसमें G का मतलब है गरीब। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उसी तरह से Y का मतलब यूथ यानी युवा से है। देश के युवाओं को मुद्रा योजना का लाभ मिलेगा। इसका दायरा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख तक करने करने की बात कही गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *