BJP Netri : सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ किया आपत्तिजनक पोस्ट, FIR
मनेन्द्रगढ़/नवप्रदेश। BJP Netri : कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना महिला नेत्री को भारी पड़ गया। जिसके बाद एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने इस बात की लिखित में शिकायत की। भाजपा महिला नेत्री का नाम रश्मि सोनकर बताया जा रहा है। यह पूरा मामला कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है।
NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने की शिकायत
आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ (BJP Netri) की भाजपा महिला नेत्री रश्मि सोनकर ने मुख्यमंत्री के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसके बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने इसकी शिकायत की, शिकायत के बाद भाजपा नेत्री के खिलाफ मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बीजेपी महिला नेत्री के खिलाफ शिकायत कर उनपर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है।
इस पोस्ट को फेसबुक पर डालें
डॉ. रश्मि सोनकर (BJP Netri) ने फेसबुक पर ग्राम मटियाडाँड मरवाही स्थित मस्जिद की फोटो डाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अवांछित एवं गैर जिम्मेदाराना तरीके से आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की है। जबकि उनके पास इस बात का किसी भी प्रकार का प्रमाण नहीं है। अगर उनके पास प्रमाण है तो उन सभी तथ्यों को सार्वजनिक करना चाहिए। उनकी इस पोस्ट से इस क्षेत्र में दो समुदायों के बीच दंगा भड़कने की आशंका है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। वहीं इस मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी पर IT एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।