BJP Neta Big Breaking : दंतेवाड़ा के पेंटागांव में भाजपा नेता के भाई व रिश्तेदार समेत 2 की मौत |

BJP Neta Big Breaking : दंतेवाड़ा के पेंटागांव में भाजपा नेता के भाई व रिश्तेदार समेत 2 की मौत

BJP Neta Big Breaking: 2 including BJP leader's brother and relative died in Dantewada's Pantagaon

BJP Neta Big Breaking

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। BJP Neta Big Breaking : एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता के भाई और उसके रिश्तेदार की मौत हो गई। घटना दंतेवाड़ा के पेंटागांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में सहदेव मुंडामी और अक्षय मंडावी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर बीजेपी नेता नंदलाल मुड़ामी के भाई सहदेव मुड़ामी और उनके साले अक्षय मंडावी आ रहे थे। इसी दौरान पेंटागांव के करीब एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें भाजपा नेता नंदलाल के भाई सहदेव मुंडामी और साले अक्षय मंडावी की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार (BJP Neta Big Breaking) कर लिया है, वही बाइक और ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *