भाजपा सांसद स्वामी बोले- नोटों पर छापी जाए देवी लक्ष्मी की तस्वीर, जानें वजह

भाजपा सांसद स्वामी बोले- नोटों पर छापी जाए देवी लक्ष्मी की तस्वीर, जानें वजह

bjp mp Subramanian swami, indian currency note, goddess laxmi, navpradesh,

bjp mp subramanian swami

खंडवा/नवप्रदेश। भाजपा (bjp mp Subramanian swami) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गिरते रुपए की हालत सुधारने के लिए चौंका देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में छापे जाने वाले नोटों (indian currency note) पर देवी लक्ष्मी (goddess laxmi) का फोटो भी होनी चाहिए।

नोट (Indian currency note) पर लक्ष्मी (goddess laxmi) का फोटो छापने से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। भाजपा सांसद (bjp mp Subramanian swami) सुब्रमण्यम स्वामी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। वे यहां ‘स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला’ विषय पर भाषण देने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। स्वामी ने कहा कि वो नोट में धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने के पक्ष में हैं।

दरअसल पत्रकारों द्वारा स्वामी से डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए व इंडोनेशिया की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छापे जाने को लेकर सवाल किया था। इस पर स्वामी ने कहा कि इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही जवाब दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक मेरा सवाल है तो मैं इसके पक्ष में हूं।

भगवान गणेश बाधाओं को दूर करते हैं। उसी प्रकार धन और वैभव की देवी लक्ष्मी की तस्वीर नोटों पर छापने से भारतीय करेंसी की स्थिति में सुधार हो सकता है। इस पर किसी को बुरा नहीं मानने की आवश्यकता नहीं है। स्वामी भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं और आर्थिक मामलों के बड़े जानकार हैं।

सीएए में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं

इस दौरान स्वामी ने नागरिकता संशोधन कानन (सीएए) पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सीएए में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं हैं। कांग्रेस और महात्मा गांधी ने खुद नागरिकता संशोधन कानून के लिए अपील की थी। बकौल स्वामी, साल 2003 में संसद में कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की अपील की थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *