BJP mission 2028 : बंद दरवाजों के पीछे बीजेपी के मिशन 2028 की स्क्रिप्ट…मैनपाट में ‘पॉलिटिकल वॉर रूम’ बना तिब्बती मॉनस्ट्री हॉल…

BJP mission 2028
रायपुर, 7 जुलाई| BJP mission 2028 : छत्तीसगढ़ की शांत वादियों में बसा मैनपाट, इस समय राजनीतिक रणनीति का केंद्र बन चुका है। एक ओर हरे-भरे जंगलों की ठंडी हवा है, दूसरी ओर तिब्बती मॉनस्ट्री हॉल के अंदर देश की सबसे बड़ी पार्टी का मंथन चल रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यहां से तीन दिवसीय बंद कमरे का प्रशिक्षण सत्र शुरू किया, जिसमें केवल भाजपा के विधायक, सांसद और कैबिनेट शामिल हैं।
यह केवल प्रशिक्षण वर्ग नहीं, बल्कि मिशन 2028 की रूपरेखा है—जिसे जमीन पर उतारने के लिए केंद्रीय नेताओं ने छत्तीसगढ़ को रणनीतिक प्रयोगशाला बनाया है।
क्या है खास?
पूरी क्लास बंद दरवाजों के पीछे: किसी भी बाहरी व्यक्ति या मीडिया को प्रवेश नहीं।
12 सत्रों में विभाजित प्रशिक्षण में 2028 की चुनावी प्लानिंग से लेकर ग्राउंड कनेक्ट तक की रणनीति तय (BJP mission 2028)होगी।
प्रशिक्षक: जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, बी सतीश, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह, बीएल संतोष और शिव प्रकाश।
फोकस: योजनाओं की जमीनी पहुंच, जनसंपर्क में धार और स्थानीय मुद्दों पर तेज़ पकड़।
लक्ष्य क्या है?
इस प्रशिक्षण में सिर्फ शासन नहीं, सियासत का नया रूटमैप तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि—
जनसंवाद की नई तकनीकों पर जोर दिया जाएगा।
ग्रामीण विकास, आदिवासी सशक्तिकरण और योजनाओं की ब्रांडिंग स्किल्स सिखाई (BJP mission 2028)जाएंगी।
पार्टी के जनप्रतिनिधियों को नैरेटिव बिल्डिंग और सोशल मीडिया रणनीति में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
सुरक्षा के अभेद इंतजाम:
जहां विचारों की रणनीति भीतर तैयार हो रही है, वहीं बाहर सुरक्षा में कोई कोताही नहीं।
3 एसपी, 4 एडिशनल एसपी और 800 जवान
सभी रिसॉर्ट्स व लॉज की बुकिंग फुल
मैनपाट पहुंचने वालों के लिए कड़े सुरक्षा बैरियर्स
कैसे हो रहा स्वागत?
सांसद और विधायकों के स्वागत में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी रंग नजर आ रहे हैं। स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प भेंट और सांस्कृतिक प्रस्तुति से नेताओं को मिट्टी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
यह सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, 2028 की कहानी की प्रस्तावना है…
जब सारे निर्णय, संवाद और प्रशिक्षण पहाड़ों की गोद में शांत वातावरण में लिए जा रहे हों, तो यह साफ है कि भाजपा अब माइक्रो लेवल रणनीति के युग में प्रवेश कर चुकी (BJP mission 2028)है। जहां ट्रेनिंग सिर्फ भाषणों की नहीं, जनमानस को जीतने की कला की दी जा रही है।