BJP leader worried : सुरक्षा में कटौती का मामला राजभवन लेकर पहुंचे बीजेपी नेता
0 बीजेपी के पूर्व विधायकों ने लगाया सरकार पर गंभीर आरोप, कहा जानबूझकर सुरक्षा में कटौती
रायपुर/नवप्रदेश। BJP leader worried : बस्तर क्षेत्र के बीजेपी विधायकों ने राज्य सरकार पर जानबूझकर सुरक्षा में कटौती का आरोप। पूर्व MLA सुभाऊ कश्यप, भोजराज नाग, पिंकी ध्रुव, लच्छू राम कश्यप सहित 5 पूर्व MLA ने राज्यपाल से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग।
BJP leader worried : पूर्व विधायक भोजराज नाग ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सुरक्षा में जानबूझकर कटौती कर सरकार हमको डराना चाहती है, हम धर्मांतरण के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, इसलिए सरकार को हजम नहीं हो रहा।
बता दें कि नक्सल प्रभावित बस्तर में पूर्व में भी माओवादियों ने कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को टारगेट किया है। अभी चुनावी वर्ष है और नेताओं के जनसंपर्क में तेजी आने के साथ साथ नक्सली हमले का भी खतरा बढ़ जायेगा।
BJP leader worried : सुरक्षा में कटौती का मामला राजभवन लेकर पहुंचे बीजेपी नेता pic.twitter.com/ROyx0vXVvm
— Nav Pradesh (@Navpradesh) July 28, 2023