BJP Leader Suicide : पति गिरफ्तार, बेटी बोली- मां को बहुत टॉर्चर करते थे बाबा और पापा
बांदा। BJP Leader Suicide : भाजपा नेत्री आत्महत्या मामले में पति को गिरफ्तार किया गया है। रिटायर्ड IPS की बहू और जिला पंचायत सदस्य ने फांसी पर लटककर जान दे दी थी। मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के हाई प्रोफाइल मामले में आज पुलिस ने आरोपी पति दीपक सिंह गौर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कल ही मृतिका के मासूम बेटियों ने रो-रोकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी।
तीनों बेटियों (BJP Leader Suicide) ने पापा-बाबा पर आरोप लगाए थे। बेटियां बोलीं, ‘पापा ने मम्मी को मार डाला.’ आपको बता दें कि मौत के पहले के व्हाट्सएप चैट और कुछ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और किरकिरी कराने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया।
क्या था मामला
बांदा में 27 अप्रैल को रिटायर्ड आईपीएस की बहू और भाजपा की जिला पंचायत सदस्य ने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली थी। घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच विवाद और आपसी मनमुटाव को वजह बताया जा रहा है। घटना के बाद से पति फरार था। मौत से 20 घंटे पहले ही भाजपा नेत्री ने एक फेसबुक पोस्ट किया था।
इसके बाद ससुर पूर्व DIG रामबहादुर सिंह, पति दीपक सिंह सहित 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या मामला दर्ज हुआ था। इस बीच बेटियों ने बताया, ‘बाबा के साथ पापा, मम्मी को बहुत टॉर्चर करते थे, गालियां देते थे और मेरी मम्मी को मार डाला। हम योगी और मोदी से न्याय की मांग कर रहे हैं।’
एसपी अभिनंदन (BJP Leader Suicide) ने कहा, ‘इस मामले में जो उनका पति है, बताया जा रहा था कि लगातार उनसे उनका विवाद चल रहा था, मारपीट होती थी, जिसकी वजह से वो परेशान रहती थी। आज उन्हें यहीं बांदा से गिरफ्तार किया गया है। सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।’