BJP Internal Conflict : भाजपा के मीडिया ग्रुप से अनुराग-अमित हटाए गए, कांग्रेस बोली- अनुशासनहीनता चरम पर

BJP Internal Conflict : भाजपा के मीडिया ग्रुप से अनुराग-अमित हटाए गए, कांग्रेस बोली- अनुशासनहीनता चरम पर

BJP Internal Conflict

BJP Internal Conflict

BJP Internal Conflict : भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक वॉट्सऐप मीडिया ग्रुप (BJP Internal Conflict) से अचानक दो सक्रिय पदाधिकारी अनुराग अग्रवाल और अमित चिमनानी को हटा दिया गया। इन सक्रिय नेताओं के हटाने का कारण पर बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन विपक्षी कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे को तुरंत भुनाने की कोशिश की।

कांग्रेस नेता धनंजय ठाकुर ने सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, भाजपा में आंतरिक मतभेद और अनुशासनहीनता लगातार बढ़ रही है। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि जो पार्टी खुद को अनुशासन का प्रतीक बताती है, उसके कार्यकर्ताओं की आपसी खींचतान अब सार्वजनिक मंचों पर उजागर हो रही है।

भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर- कांग्रेस (BJP Internal Conflict)

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि, भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर है। सिर फुटव्वल मची हुई है। बीजेपी के पूर्व मीडिया प्रभारी और बीजेपी नेताओं को बाहर कर दिया गया है। वहीं पहले भी देख चुके है कि, किस तरह से कार्यकर्ता सम्मान समारोह में अजय चंद्राकर मंच पर ही मोमेंटो और गमछा फेंक कर आ गए थे। भाजपा नेता नरेश गुप्ता सोशल मीडिया में भाजपा कार्यशैली के खिलाफ आक्रोश जता चुके है। भाजपा खुद को अनुशासन वाली पार्टी बताती है, लेकिन उनकी अनुशासनहीनता खुल कर सामने आ रही है। कांग्रेस नेताओं के बयानों पर अब तक बीजेपी प्रवक्ताओं ने जवाब नहीं दिया है।