BJP: गौतम गंभीर ने लिया राजनीति से संन्यास, सनी देओल की होगी छुट्टी, अब अक्षय कुमार हो सकते लोकसभा प्रत्याशी…
-चुनाव समिति ने बैठक कर 100 से 120 उम्मीदवारों की सूची तय
नई दिल्ली। Gautam Gambhir retired from politics: देश में आगामी लोकसभा चुनाव की बयार चल रही है और अगले कुछ दिनों में चुनाव के बाद आचार संहिता की घोषणा हो जाएगी। माना जा रहा है कि बीजेपी की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने बैठक कर 100 से 120 उम्मीदवारों की सूची तय कर ली है।
इसमें इस बात पर चर्चा हुई कि दिल्ली से क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir retired from politics) और पंजाब से सनी देओल को इस साल मौका नहीं दिया जाएगा। इसी बीच अब गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इसी के तहत गंभीर ने भी पार्टी वरिष्ठों से एक मांग रखी।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir retired from politics) के ट्वीट के मुताबिक, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है। मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त किया जाना चाहिए। गंभीर ने कहा, इसका मतलब है कि मैं अपने भविष्य के क्रिकेट करियर पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकता हूं। साथ ही मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का मौका दिया। जय हिन्द…।
ऐसे में अब यह साफ हो गया है कि गौतम गंभीर इस साल के चुनाव में उम्मीदवार नहीं होंगे। इस बीच राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी गौतम गंभीर की जगह अक्षय कुमार को दिल्ली से मौका देगी।