BJP Former Minister : पूर्व मंत्री चंद्राकर ने केंद्रीय मंत्री गडकरी-अश्वनी व शेखावत से मुलाकात कर समस्याओं की ली जानकारी

BJP Former Minister : पूर्व मंत्री चंद्राकर ने केंद्रीय मंत्री गडकरी-अश्वनी व शेखावत से मुलाकात कर समस्याओं की ली जानकारी

BJP Former Minister: Former Minister Chandrakar met Union Ministers Gadkari-Ashwani and Shekhawat and inquired about the problems

BJP Former Minister

रायपुर/नवप्रदेश। BJP Former Minister : भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता, विधायक और पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। इस दौरान चन्द्राकर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को और छत्तीसगढ़ से जुड़ी जनहित की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर सकारात्मक पहल करने की मांग की है।

पूर्व मंत्री चन्द्राकर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपे अपने पत्र में कहा है कि कुरुद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के रायपुर मण्डल में आने वाले केन्द्री-राजिम-धमतरी सेक्शन में नैरोगेज रेल्वे को बदलकर ब्रॉडगेज रेल्वे बनाई जा रही है। ग्राम डाडेसरा, भालूझूलन और कन्हारकुरी में पहले से निर्मित कल्वर्ड मिट्टी-गिट्टी से दब गया है। इससे पिछले चालीस वर्षों से लगभग 25 सौ एकड़ कृषि भूमि और तालाब सिंचित हो रहे थे। किन्तु वर्तमान में प्रगतिरत नए निर्माण कार्य में इसे दर्शाया नहीं गया है।

साथ ही, ग्राम भालूकोना में रेल्वे फाटक या ओवरब्रिज नहीं होने के कारण पांच गांवों के सैकड़ों किसान प्रभावित हो रहे हैं। पूर्व मंत्री ने आग्रह किया कि 110 आर यूबी से 109 आर यूबी रायपुर दिशा की तरफ  क्रमांक 48907 एवं 110 आर यूबी से धमतरी की ओर 111 आर यूबी के बीच कल्वर्ड पॉइंट पर सिंचाई के लिए दो छोटे कल्वर्ड निर्माण कार्य एवं ग्राम भालूकोना में रेल्वे फ ाटक या ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की स्वीकृति देने की मांग रखी है। 

रुद्री जलप्रदाय को स्वीकृति देने व कार्य प्रारंभ कराने की मांग

वहीं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलकर चंद्राकर ने धमतरी जिले में रुद्री जलप्रदाय योजना को स्वीकृति देने व उसे प्रारंभ कराने की मांग रखी है। अपने पत्र में श्री चन्द्राकर ने कहा है कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत धमतरी जिले के 216 ग्रामों को रुद्री समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से जल प्रदाय किया जाना है, जिसमें रुद्री बैराज के पानी को फि ल्टर प्लांट स्थापित कर पेययोग्य जल की आपूर्ति की जानी है। राज्य स्तरीय सोर्स फाइंडिंग कमेटी की बैठक में 24 मई 2021 को इसे अनुमोदित किया गया है और 14 अक्टूबर 2022 को इसे तकनीकी स्वीकृति भी मिल गई है और अब प्रशासकीय स्वीकृति अपेक्षित है।

बस्तर की दूरी कम हो जाएगी 40 किमी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर विधायक अजय चंद्राकर ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत कुरुद विधानसभा क्षेत्र से होते हुए छत्तीसगढ़ (रायपुर रिंग रोड-कुरुद) ओडिशा व विशाखापट्टनम (आन्ध्रप्रदेश) सड़क निर्माण की स्वीकृति भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित हो चुकी है। श्री चन्द्राकर ने आग्रह किया है कि उक्त सड़क में विद्यमान कुरुद में एकरेखन फीडर रूट सड़क जोड़े जाने की आवश्यकता है ताकि बस्तर आवागमन में 40 किलोमीटर की दूरी कम हो सकेगी। श्री चन्द्राकर ने इस परियोजना के तहत कुरुद में एकरेखन फ ीडर रूट शामिल करने की मांग गड़करी से की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *