धान खरीदी : कांग्रेस महामंत्री के बयान से BJP में खलबली, कहा-घोषणा पत्र में... |

धान खरीदी : कांग्रेस महामंत्री के बयान से BJP में खलबली, कहा-घोषणा पत्र में…

BJP, Farmer, interest, Congress 2500, Purchased, Central government, navpradesh,

Dhan kharidhi

छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना 32 लाख टन चांवल सेन्ट्रल पूल में खरीदने की मांग केन्द्र सरकार से भी करें भाजपा

मोदी के 1815 रू. और भूपेश बघेल के 2500 रू. का अंतर समझते है छत्तीसगढ़ के किसान

रायपुर/नवप्रदेश। भाजपा (BJP) द्वारा किसान हित (Farmer interest) में आंदोलन की घोषणा पर कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि राज्य की सरकार तो 2500 रू. में खरीदी (2500 Purchased) कर ही रही है। भाजपा को आंदोलन करना है तो अपने मांग पत्र में केन्द्र सरकार (Central government) से मांग करें कि छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चांवल सेन्ट्रल पूल में खरीदा जाये।

BJP, Farmer, interest, Congress 2500, Purchased, Central government, navpradesh,

Shailesh Nitin Trivedi

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी (Shailesh Nitin Trivedi) ने भाजपा नेताओं से आव्हान किया है कि किसानों की समस्याओं के लिये आंदोलन राज्य में भी करें और हमारे साथ दिल्ली भी चलें। समस्या तो दिल्ली सरकार ने पैदा की है।   शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा किसान हित में आंदोलन करें यह अच्छी बात है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के किसिनों के धान से बना 32 लाख टन चांवल सेन्ट्रल पूल में खरीदने की मांग भाजपा केन्द्र सरकार से भी करें। छत्तीसगढ़ की धरती पर बने एफसीआई के गोदामों में छत्तीसगढ़ की माटी से उपजे धान से बना चावल नहीं रखा जाएगा तो और क्या रखा जाएगा। पूरे देश में चावल केंद्र सरकार 32 रू. 50 पैसे प्रति किलो की दर पर लेती है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1815 रू. की जगह 2500 रू. देने के कारण न तो किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि की मांग केंद्र सरकार से की गई है और न ही की जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष 32 लाख टन चावल की खरीदी हेतु केंद्र सरकार से आग्रह किया गया। शैलेश नितिन त्रिवेदी (Shailesh Nitin Trivedi) ने कहा है कि किसानो से धोखाधड़ी कांग्रेस का नहीं भाजपा का चरित्र है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *