भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया डॉक्टर मुखर्जी की जयंती

भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया डॉक्टर मुखर्जी की जयंती

Dr. Shyama Prasad Mukherjee:


Dr. Shyama Prasad Mukherjee:वृक्षारोपण सहित किया गया रक्तदान

रायपुर/नवप्रदेश। Dr. Shyama Prasad Mukherjee:भारतीय जनता पार्टी ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष और अपने अग्र पुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मनाई। भाजपा डॉ.मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें मंडल स्तर पर वृक्षारोपण और रक्तदान सहित वृद्धाश्रम में भी फलदान भी किया गया।

राजधानी के शारदा चौक स्थित डॉक्टर मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद तत्पश्चात एकात्म परिसर में उनके तैल चित्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों का स्मरण किया। आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जयंती के अवसर पर रायपुर के सभी मंडलों में भाजपा के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान, वृक्षारोपण, फल वितरण जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए।

एकजुट भारत के बुलंद आवाज थे डॉ मुखर्जी : बृजमोहन

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश की आज़ादी के बाद तुष्टीकरण की मानसिकता से देश को आज़ाद कराने के लिए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने जनसंघ के नाम का जो बीज बोया वह अब भाजपा नाम का वटवृक्ष बन चुका है। और हम उसकी शाखाये है। बृजमोहन ने कहा कि डॉ मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) भारत की संप्रभुता के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता ना किए जाने के पक्षधर थे। 1951 52 में हुए पहले आम चुनाव के दौरान जम्मू और कश्मीर को लेकर उनका रुख यही था कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करके राज्य को पूरी तरह से भारत के संविधान के तहत लाया जाए। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और मास्टर तारा सिंह के संघर्ष का ही परिणाम था कि पंजाब और बंगाल का आधा हिस्सा भारत का अभिन्न अंग बना। वस्तुतः डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता के लिए ही अपने प्राणों का उच्चतम बलिदान दिया।

एक देश ,एक विधान ,एक निशान

रायपुर सांसद सुनील सोनी कहा कि एक देश ,एक विधान ,एक निशान के जिस संकल्प को सामने रखते हुए श्यामा प्रसाद ने अपनी आहुति दे दी । आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने उसे पूर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उस संकल्प के पूरा होने की रौनक वहां की जनता के चेहरे में साफ नजर आती है । देश के मुख्य भाग से कटा रहा देश के मुकुट के नागरिकों के जीवन में अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कार्यकर्ताओं को उनका संकल्प याद दिलाते हुए कहा कि हम वर्षों वर्ष तक ‘जहां बलिदान मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) वो कश्मीर हमारा है और जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है का नारा लगाते रहे’। आज देश के लाखों लाख लोगों के संकल्प से कश्मीर तो हमारा हो गया। अब सारा कश्मीर अपना बनाने के लिए जो बलिदान चाहिए वह भावना अपने अंदर जीवित रखना है । उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से प्रारंभ विभिन्न आयोजन आज समाप्त नहीं हो जाएंगे।

वृक्षारोपण में लिया हिस्सा

सुंदर नगर वार्ड के वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक बृजमोहन अग्रवाल सुनील सोनी मोतीलाल साहू श्रीचंद सुंदरानी रमेश ठाकुर महेश शर्मा मृत्युंजय दुबे रामकिंकर मनीषा चंद्राकर रंभा चैधरी पायल अम्बवानी साहू शिव भोई, प्रशांत ठाकुर, प्रशांत शर्मा माया शर्मा, बबली सेन, निर्मला सोनी, भूषण साहू सहित वार्ड के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे उपस्थित अतिथियों ने वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का संदेश दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *