BJP Attacker in Bihar: नए कृषि मंत्री पर ‘भ्रष्टाचार’ का आरोप, मंत्री बोले…?
पटना/नवप्रदेश। BJP Attacker in Bihar : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। नए कानून मंत्री और राजद नेता कार्तिकेय सिंह के बाद अब नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा हमलावर हो गई है।
दरअसल, राजद नेता और जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का आरोप है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले में केस करने वाली सरकार और कोई नहीं नीतीश कुमार की ही सरकार थी। अब देखने वाली बात यह होगी की नीतीश कुमार इस मामले से कैसे निपटते हैं।
सुधाकर सिंह ने दिया आरोपों का जवाब
वहीं मामले को तूल पकड़ता देख नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह खुद (BJP Attacker in Bihar) सामने आए हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को इस मामले में कोर्ट का आदेश देखना चाहिए। आरोप हमेशा लगाए जाते हैं लेकिन हमेशा सच नहीं होते। घोटाला हुआ है तो उन्हीं के राज में हुआ है। तब उन्होंने इसे क्यों नहीं उठाया? सुधाकर सिंह ने कहा कि किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं दूंगा।