Birth Anniversary Of Atal : CG BJP अध्यक्ष किरण सिंह देव और उपमुख्यमंत्री साव ने सुशासन दिवस पर कहा…
रायपुर/नवप्रदेश। Birth Anniversary Of Atal : CG BJP अध्यक्ष किरण सिंह देव और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य निर्माता, भारत रत्न, पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व सुशासन दिवस की बधाई दी।
उन्होंने प्रदेश के CM विष्णु देव साय जी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने मोदी की गारंटी पूरी करनी प्रारंभ की है। उन्होंने प्रदेश के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने वादा पूरा करते हुए 12 लाख किसानों के खाते में 3700 करोड़ से ऊपर की राशि भेज रहे है।यह आपके परिवार व छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की उन्नति में भी सहायक होंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों के साथ प्रदेश के अन्नदाताओं को विशेष शुभकामनाएं प्रेषित की आज भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 12 लाख किसानों को 3700 करोड रुपए से अधिक राशि जारी करने की बधाई दी @ChhattisgarhCMO @ArunSao3 https://t.co/0PqsCIgvbJ
— Nav Pradesh (@Navpradesh) December 25, 2023
आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती “सुसाशन दिवस” के उपलक्ष्य में जनपद पंचायत जगदलपुर-आड़ावाल में विभिन्न समूह के बीच पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,विधायक किरण देव सिंह इस दौरान जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी उपस्थित रहें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य निर्माता, भारत रत्न, पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व सुशासन दिवस की बधाई दी। @BJP4CGState @BJP4India @caamitchimnani @ArunSao3 @ChhattisgarhCMO @dprcg_gov @BJPSUKMAITCELL @BjpKanker pic.twitter.com/LpHeRA03xd
— Nav Pradesh (@Navpradesh) December 25, 2023
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सुशासन दिवस, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों के साथ प्रदेश के अन्नदाताओं को विशेष शुभकामनाएं प्रेषित की आज भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 12 लाख किसानों को 3700 करोड रुपए से अधिक राशि जारी करने की बधाई दी।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सुशासन दिवस, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों के साथ प्रदेश के अन्नदाताओं को विशेष शुभकामनाएं प्रेषित की @ArunSao3 @PMOIndia @ChhattisgarhCMO @dprcg_gov @DPRCG1 @caamitchimnani @KedarNathGupta pic.twitter.com/7pPstH0HPH
— Nav Pradesh (@Navpradesh) December 25, 2023