BIRD FlU BREAKING : दो पोल्ट्रीफार्म में 1200 मुर्गियों की मौत, कलेक्टर ने इलाके को घोषित किया प्रतिबंधित क्षेत्र, नागरिकों से कहा…
BIRD FLU : एक गांव में 800 मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि, दूसरे में मृत 400 की रिपोर्ट आनी बाकी
परभणी। BIRD FLU : कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू अपना कहर बरपाने के लिए तैयार नजर आ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक ही गांव में 800 मुर्गियों की मौत हुई है। इन मुर्गियों की जांच में पता चला है कि इनकी मौत बर्ड फ्लू से ही हुई है। ये 800 मर्गियां महाराष्ट्र के परभणी जिले के मरंबा गांव के एक पोल्ट्री फॉर्म में मरी। मुर्गियों की मौत का मामला सामने आते ही पूरे जिले में खलबली मच गई थी। अफवाह फैली कि बर्ड फ्लू से इनकी मौत हुई है।
जिसके बाद पशुधन संवर्धन विभाग तथा प्रशासन ने इन मुर्गियों के नमूने पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजे। आखिर इनकी जांच में स्पष्ट हो गया कि मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू (BIRD FLU) से ही हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने मुरंबा गांव तथा आसपास के परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया। यहां रहने वाले नागरिकों को बाहर जाने से मना कर दिया गया है साथ ही जिले के कलेक्टर दीपक मुगलीकर ने गांव के नागरिकों से सावधानी बरतने का आह्वान किया है।
दूसरे मामले में 400 मुर्गियों की मौत
वहीं दूसरे मामले में लातूर जिले की अहमदपुर तहसील में एक पोल्ट्री फार्म में 400 मुर्गियों की मौत हुई है। हालांकि अभी इन मुर्गियों की मौत के मामले ये साबित नहीं हुआ है कि इनकी मौत बर्ड फ्लू से ही हुई है। लेकिन प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर जिले के केंद्रेवाड़ी परिसर को अलर्ट जोन घोषित किया है। रिपोर्ट आते तक जिला अधिकारी ने 10 किलो मीटर तक के क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित कर दिया है। साथ ही कलेक्टर पृथ्वीराज बी पी ने केंद्रेवाड़ी गांव में वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी है।
Nav Pradesh | नक्सलगढ में CM भूपेश बघेल | नारायणपुर की सभा में पीएम मोदी पर जमकर बरसे | कही ये बात
Nav Pradesh | धान ख़रीदी को लेकर पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने उठाए सवाल? वादा किया है तो निभाना पड़ेगा…