Bilaspur Zonal Station : कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेनें प्रभावित |

Bilaspur Zonal Station : कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेनें प्रभावित

Bilaspur Zonal Station: Coal laden goods train derails, trains affected

Bilaspur Zonal Station

बिलासपुर/नवप्रदेश। Bilaspur Zonal Station : जोनल स्टेशन के यार्ड में स्थित कटनी मिडिल लाइन में शुक्रवार को सुबह 7.45 बजे के करीब एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। पटरी से उतरते है इंजन के पहिए जमीन में धंस गए। जनहानि न तो नहीं हुई लेकिन जान माल का नुकसान तो हुआ।

मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अन्य ट्रेनों की आवाजाही (Bilaspur Zonal Station) प्रभावित। सुबह की घटना के कारण आम लोगों की आवाजाही न के बराबर थी, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी, मालगाड़ी के पटरी से उतरने से पूरा कोयला नीचे गिर गया।

घटना के बाद जैसे ही हूटर बजा अधिकारी से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी मौके पर पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि घटना क्रास पाइंट में होने के कारण कटनी सेक्शन व मेन लाइन दोनों की गाडिय़ां प्रभावित हो रहीं है।

कटनी सेक्शन से ट्रेनें बिलासपुर (Bilaspur Zonal Station) आ सकती है पर यहां से नहीं जा सकेंगी। रेल प्रशासन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित न हो इसलिए अन्य लाइन से परिचालन जारी रखने जद्दोजहद कर रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *