Bilaspur News : SP की बड़ी कार्रवाई, इस वजह से किया 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड और 1 को लाइन अटैच

Bilaspur News : SP की बड़ी कार्रवाई, इस वजह से किया 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड और 1 को लाइन अटैच

बिलासपुर, नवप्रदेश। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभालने के साथ ही IPS संतोष सिंह ने विभागीय सख्ती भी शुरु कर दी है। एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 को सस्पेंड कर दिया है वहीं 1 को लाइन अटैच कर दिया है।

एसपी ने साफ कर दिया है कि वे शिकायत मिलने और अनुशासनहीनता पर किसी भी पुलिस कर्मी को बख्शा नहीं (Bilaspur News) जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अच्छा काम  करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘कॉप ऑफ द मंथ’ चुने जाने का ऐलान किया है। ऐसे पुलिस कर्मियों को हर माह पुरस्कृत किया जाएगा।

दरअसल एसपी संतोष सिंह को चकरभाठा थाना के आरक्षक योगेश साहू द्वारा अवैध रूप से फोन-पे के माध्यम से पैसा लेने की शिकायत मिली थी। जांच में प्रथमदृष्टया शिकायत सही पाई गई।

वहीं सरकंडा थाना में पदस्थ आरक्षक मोरज सिंह ध्रुव ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन किया था। एसपी ने दोनों ही मामलों में कार्रवाई करते हुए आरक्षक योगेश साहू और मोरज सिंह ध्रुव को सस्पेंड कर (Bilaspur News) दिया।

वहीं पिछले दिनों एसपी देर रात सरप्राइज चेकिंग करते हुए मोपका चौकी पहुंचे वहां आरक्षक संतोष राठी ड्यूटी के दौरान सोते नजर आया। जिसे एसपी ने लाइन अटैच कर दिया (Bilaspur News) है।

एसपी संतोष सिंह ने बताया कि जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ योजना शुरू की जा रही है।

चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

एसपी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार, जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा, वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *