Bilaspur News : पुलिस का किरदार निभाते-निभाते बन गई ये ऐक्ट्रेस लुटेरी, अब चढ़ी पुलिस के हत्थे
रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ी फिल्मों की ये ऐक्ट्रेस पुलिस का किरदार निभाते-निभाते क्राइम की दुनिया में पहुंच गई। ये ऐक्ट्रेस पुलिस का रोब दिखाकर अवैध वसूली करने लगी। जिसके बाद ये ऐक्ट्रेस पुलिस के चंगुल में फस गई। अपने साथियों के साथ पुलिस की गिरफ्त (Robbery Actress) में है।
मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का है। एक्ट्रेस और उसके ड्राइवर पर आरोप है कि कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों के चालक से वर्दी का रौब दिखाकर अवैध वसूली करते थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब बिलासपुर के ट्रांसपोर्टर देवेन्द्र यादव की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को कार सवार लोगों ने रोक (Robbery Actress) लिया। उन्होंने खुद का परिचय माइनिंग विभाग और पुलिस अफसर के रुप में दिया।
गाड़ी में लोड कोयले में मिलावट का आरोप लगाते हुए उन्होंने ट्रक चालकों से एक-एक लाख रुपये की मांग की। ड्राइवरों ने अपने मालिकों को इसकी जानकारी दी। ट्रांसपोर्टरों ने फर्जी अफसरों से बात की और बिल्टी होने की बात बताई। धौंस जमाने के लिए आरोपियों ने गाड़ी को राजसात करने की धमकी दी। जिसके बाद ट्रांसपोर्टरों ने मामले को निपटाने के लिए 2 लाख रुपये की पेशकश की और तुर्काडीह पुल के पास मीटिंग (Robbery Actress) के लिए बुलाया।
ट्रांसपोर्टर अपने साथियों के साथ तय स्थान पर पहुंचा। वहां ट्रांसपोर्टरों को उनके साथियों के साथ देखकर आरोपी भाग निकले। ट्रांसपोर्टर और उनके साथी आरोपियों की गाड़ी का पीछा करने लगे। गाड़ी का पीछा करते देख आरोपियों ने एक कार कोनी थाना में घुसा दिया और गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए। कार में आगे पीछे पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था।
शिकायत के बाद कार मालिक गायत्री पाटले कोनी थाना पहुंची। उसने बताया कि गाड़ी उसके पति संजय भूषण और ड्राइवर के साथ लेकर निकले थे। पूछताछ में पुलिस ने उससे पोस्टिंग के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ी एलबम की एक्ट्रेस है और पुलिस का किरदार निभाती हैं।
पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। बाद में एसएसपी पारुल माथुर के निर्देश पर लूट का केस दर्ज किया गया। रविवार को पुलिस ने कार ड्राइवर शिवशंकर जायसवाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि लूट गिरोह में एक्ट्रेस भी शामिल है। मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस गायत्री पाटले को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस गिरोह के बाकि सदस्यों की तलाश कर रही है।