Bilaspur Murder : प्रेमी संग ये काम करने से रोकती थी मां तो नाबालिग बेटी ने मार डाला, शव काे घंटों दिए बिजली के शॉक, ताकि उठ...

Bilaspur Murder : प्रेमी संग ये काम करने से रोकती थी मां तो नाबालिग बेटी ने मार डाला, शव काे घंटों दिए बिजली के शॉक, ताकि उठ…

bilaspur murder, minor girl kill her mother, murder of bilaspur woman panchayat sachiv, navpradesh,

bilaspur murder

बिलासपुर/नवप्रदेश । बिलासपुर (bilaspur murder) में एक बेटी ने चार दिन की माेहब्बत में एक नाबालिग बेटी (minor girl kill her mother) ने अपनी मां की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए हत्यारी बेटी, उसके प्रेमी व मौसेरी बहन को गिरफ्तार किया है। ये बिलासपुर (bilaspur murder) के सकरी क्षेत्र के उसलापुर में हुई महिला पंचायत सचिव के अंधे कत्ल (murder of bilaspur woman panchayat sachiv) की गुत्थी का मामला है जिसे पुलिस ने 6 दिनों में सुलझा लिया।

हत्या (murder of bilapur woman panchayat sachiv) के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने कहा की सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई हत्या की वारदात में दो नाबालिग लड़कियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। चार दिन की मोहब्बत के लिए नाबालिग बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी। यह पूरा मामला बिलासपुर (bilaspur murder) केे उसलापुर बस्ती का है। जिसमें महिला सचिव चंदना डडसेना की हत्या कर दी गई थी।

कॉल डिटेल से खुलासा

दरसअल 24 अगस्त को सकरी पुलिस को उसलापुर बस्ती में रहने वाली चंदना डडसेना की हत्या की सूचना मिली थी। जिसकी तफ्तीश करते सकरी पुलिस की शक की सुई कोटा निवासी 18 वर्षीय देवदीप गुप्ता पर आकर टिकी। क्योकि कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस को युवक और मृतका की पुत्री के बात चीत होने के पुख्ता सबूत मिले थे। जब सकरी पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी 16 वर्षीय प्रेमिका से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

हत्यारी बेटी- मां रोकती थी प्रेमी संग घूमने से, शादी से भी किया था इनकार

आरोपियों ने बताया कि मृतका की पुत्री ने 24 अगस्त की रात को अपनी मां को कॉफी के साथ नींद की दवा खिलाई थी। जिसके बाद अपने प्रेमी और अपनी मौसेरी बहन के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में हत्यारी बेटी ने बताया कि पहले प्रेमी के साथ उसकी मां उसे कही भी आने-जाने पर रोक टोक करती थी। प्रेमी के बारे में पता चलने पर उसके साथ शादी से साफ मना कर दिया था । जिसके बाद बेटी और प्रेमी ने मिलकर उसे योजना बद्ध तरीके से हत्या कर दी।

शव को दिए बिजली के झटके ताकि उठ न सके अपराध से पर्दा

मां की सांसे थमने के बाद पुलिस को गुमराह करने एवं साक्ष्य मिटाने निर्दयी बेटी ने घंटों मां के शव को बिजली के झटके दिये, ताकि उसके अपराध से पर्दा न उठ सके और पुलिस को जांच में यह लगे कि महिला की मृत्यु करंट लगने से हुई है। किंतु इनकी यह चालाकी पुलिस के समक्ष धरी रह गई ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed