Bilaspur Job Fair : बिलासपुर में 19 सितंबर को प्लेसमेंट कैम्प…201 पदों पर होगी निजी कंपनियों में भर्ती…

Bilaspur Job Fair : बिलासपुर में 19 सितंबर को प्लेसमेंट कैम्प…201 पदों पर होगी निजी कंपनियों में भर्ती…

Bilaspur Job Fair

Bilaspur Job Fair

Bilaspur Job Fair : छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (Bilaspur Job Fair), कोनी में 19 सितंबर 2025 को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। यह भर्ती कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

जानकारी के अनुसार, इस प्लेसमेंट कैम्प में 4 निजी कंपनियाँ विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी। इसमें जनरल मैनेजर, एच.आर. मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, एग्रीकल्चर एडवाइजर, मार्केटिंग मैनेजर, बीमा सखी और बीमा अभिकर्ता जैसे पद शामिल हैं। कुल 201 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

योग्यता और शर्तें

इस कैम्प में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 12वीं या स्नातक (किसी भी विषय में) उत्तीर्ण किया (Bilaspur Job Fair) हो। इच्छुक आवेदकों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र (मूल व छायाप्रति) और रोजगार पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

अधिक जानकारी

प्लेसमेंट कैम्प से जुड़ी विस्तृत जानकारी www.erojgar.cg.gov.in या Chhattisgarh Rojgar App पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी, बिलासपुर से भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *