BIG BREAKING : बिलासपुर में अपने मां-बाप दो भाई और बहन की हत्या कर तेज रफ्तार…

BIG BREAKING : बिलासपुर में अपने मां-बाप दो भाई और बहन की हत्या कर तेज रफ्तार…

Bilaspur District, Matiyari Village, Five people this morning, murder,

murder

-परिवार की हत्या करने के बाद युवक ने ट्रक के सामने दी जान

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर जिले (Bilaspur District) के मटियारी गांव (Matiyari Village) से आज सुबह पांच लोगों (Five people this morning) की हत्या (murder) करने की खबर आई है। गौरतलब है कि एक युवक ने अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के बाद ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीपत थाना क्षेत्र के मटियारी गांव के 22 वर्षीय रोशन सूर्यवंशी ने अपने पिता रूपदास सूर्यवंशी(45), माता संतोषी(40), भाई रोहित(20) और ऋषि (15) तथा बहन कामिनी (14) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसने सड़क पर तेज गति से आ रहे ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

ग्रामीणों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *