Bilaspur Conversion Case : मंदिर परिसर में मतांतरण की कोशिश का आरोप, मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर हंगामा, दो हिरासत में
Bilaspur Conversion Case
बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित गणेश नगर स्लम बस्ती में मंदिर परिसर के भीतर मतांतरण (Bilaspur Conversion Case) की कोशिश और मांसाहारी भोजन परोसे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
विवाद बढ़ने पर पुलिस टीम भी मंदिर परिसर में पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम बिना अनुमति आयोजित किया गया था, जिसके तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव धनकर ने बताया कि गणेश नगर नयापारा स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को लोगों को प्रार्थना सभा के नाम पर बुलाया गया था। आरोप है कि मंदिर परिसर में ही लोगों के लिए मांसाहारी भोजन की व्यवस्था की गई थी और मतांतरण की कोशिश की जा रही थी (Bilaspur Conversion Case)।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मौजूद लोगों को शांत कराया और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। धनकर का दावा है कि मंदिर परिसर में गौमांस पकाए जाने की आशंका भी जताई गई है, हालांकि इस संबंध में औपचारिक जांच नहीं हुई है।
इस बीच, सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि मौके पर जांच करने पर पता चला कि “नव जीवन” नामक एनजीओ ने कुष्ठ बस्ती के लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया था। भोजन की व्यवस्था भी उसी के तहत की गई थी।
एनजीओ ने किसी भी स्तर पर प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी, इसलिए पुलिस ने आयोजकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है (Bilaspur Conversion Case)। बजरंग दल का कहना है कि क्षेत्र में लगातार मतांतरण की शिकायतें मिल रही हैं और कई स्थानों पर ऐसे प्रयासों को संगठन की ओर से रोका गया है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है।
