Bilaspur Accident News : तेज रफ्तार कार लेन छोड़कर हाईवा से टकराई, युवक-युवती की दर्दनाक मौत

Bilaspur Accident News

Bilaspur Accident News

बिलासपुर शहर में देर रात एक भीषण सड़क हादसे (Bilaspur Accident News) में युवक और युवती की मौत हो गई। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और मुरुम से भरे हाईवा से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार युवती और एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली युवती अपने दोस्तों के साथ गुरुवार रात लिंक रोड स्थित एक बार में पार्टी करने के बाद होटल के रूम में रुकने जा रही थी। कार में कुल चार युवक-युवती (Bilaspur Accident News) सवार थे। रात करीब 11 बजे जब कार मोपका की ओर बढ़ रही थी, तभी नूतन चौक के पास तेज रफ्तार के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया। कार पहले सड़क पर लगे स्टॉपर से टकराई और फिर लेन छोड़ते हुए सामने से आ रहे हाईवा से भिड़ गई।

हादसे में कार सवार अंशु चंद्रा (24) और हिमांशु राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अंशु चंद्रा जांजगीर-चांपा जिले के लखाली गांव की निवासी थी और बिलासपुर के अशोक नगर में किराए के मकान में रहकर सीयू से एमसीए की पढ़ाई कर रही थी। कार में मौजूद अन्य युवक नीरज द्विवेदी और आनंद चंद्रा को हल्की चोटें आई हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार का संचालन नीरज द्विवेदी कर रहा था और वाहन की रफ्तार (Bilaspur Accident News) काफी तेज थी। ओवरस्पीडिंग के कारण कार अनियंत्रित हुई और यह भीषण दुर्घटना हो गई। सूचना मिलने पर सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। देर रात हुई इस दुर्घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है।

You may have missed