निगरानीशुदा अपराधियों की देर रात तक होती रही धरपकड़

निगरानीशुदा अपराधियों की देर रात तक होती रही धरपकड़

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। जिले में छुट्टे बदमाश और आवारा गर्दी करने वालों की खैर नहीं। चार्ज लेते ही नए एसपी ने थानों से निगरानीशुदा अपराधियों की देर रात बड़े पैमाने पर धर पकड़ की गई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल दो दिन पहले ही पदभार ग्रहण करते ही बड़ी कार्रवाई की, बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने की अपनी मंशा अनुरूप कल दरमियानी रात में समस्त जिले के राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी के नेतृत्व में काम्बिग गश्त कर वारंट, निगरानी, गुंडे बदमाशों एवं रात्रि में घूमने वाले संदेहियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, ग्रामीण व अति. पुलिस अधीक्षक गौरेला के नेतृत्व में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान पेट्रोलिंग गश्त अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 50 में वारंटी तथा 80 की निगरानीशुदा बदमाश, संदेहियों, बड़े मामलों के फरार आरोपी साथ ही सरकंडा क्षेत्र के एक ज्वेलरी व्यापारी के मकान में चोरी करते रंगे हाथों दो चोर भी सपड़ाये । सरकंडा क्षेत्र में गश्त के दौरान चिंगराजपारा से डायल 112 को सूचना मिली कि चोर चोरी का प्रयास करके भाग रहे हैं पेट्रोलिंग गस्त में सक्रिय पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चोरों को पकड़ा जिसमें एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया। इसी क्रम में थाना चकरभाठा की आदतन अपराधी शुभम वर्मा पिता स्व. अभिमन्यु वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी भाटापारा जो लूट के मामले में पूर्व में चालान किया जा चुका है और वर्तमान में धारा 327 भादवि के मामले में फरार था को पकडऩे में सफलता मिली। आगे भी बेसिक पुलिसिंग को बेहतर करने की दिशा में पुलिस द्वारा ऐसे अभियान व चेकिंग लगातार जारी रहेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *