साइडिंग में खड़े यात्री ट्रेन में वृद्ध का शव मिला, कार्यरत कर्मचारियों ने जीआरपी को दी सूचना
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। रेलवे साइडिंग में खड़े यात्री ट्रेन में शव पाया गया, साइड में काम करने वाले कर्मचारियों के सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
आज सुबह कटनी रुट की रेलवे साईडिंग में खड़ी यात्री ट्रेन की साफ -सफाई करने वाले कर्मचारियों की नजर एक 60 वर्षीय वृद्धा पर पड़ी जो की अचेत अवस्था मे थी, आवाज लगाने पर भी किसी प्रकार की हरकत नही करने से कर्मचारियों ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर की जिन्हीने जीआरपी को सूचित करने किया। मौके पर पहुँची जीआरपी ने वृद्धा के नब्ज की जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ भी बारमद नहीं होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
ज्ञात हो कि स्टेशन में भीख मांग कर गुजारा करने वाले स्टेशन को ही अपना ठिकाना बना लिए है जिनमे से अधिकांश वृद्ध अवस्था के होते हैं, जो किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त होकर उपचार के अभाव में स्टेशन में ही दम तोड़ देते हंै। ऐसा ही मामला दो दिन पहले ही स्टेशन में अपने परिजन को छोड़ ने आई महिला ने एक बीमार महिला को देख सिम्स में दाखिल कराया, जिसके मदद के लिए शहर के समाज सेवी सामने आए, आखिर कर महिला की मौत हो गई।
रेलवे बोर्ड का सख्त फरमान है कि स्टेशन में लावरिस अवस्था मे घूमने वाले मासूम बच्चे को बाल गृह एवं बुजुर्ग दिखाई देने पर उन्हें तत्काल वृद्धा आश्रम ले जाया जाए, मगर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे हैं जिनकी नजरअंदाजी की वजह से ही स्टेशन में लावरिस बुजुर्गों की मौत हो रही है ।