नियमित बिल पटाने पर ही मिलेगा हाफ बिल का लाभ
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2019/06/photo_01.jpg)
बिजली विभाग कर रहा नया साफ्टवेयर तैयार
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। राज्य सरकार की बिजली बिल हाफ करने की योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जो नियमित बिजली बिल जमा करते हैं। बिल जमा करने का क्रम टूटने पर इसका लाभ नहीं मिलेगा। विभाग ऐसे सॉफ्टवेयर में काम कर रहा है जिसमें अब बकाया होने पर बिल में मिलने वाला लाभ अपने आप ब्लॉक हो जाएगा। वर्तमान में मिल रहे बिजली बिल में सरकार 400 यूनिट तक की खपत पर घरेलू उपभोक्ताओं को आधा बिजली बिल करने का लाभ दे रही है।
अभियंता एस के जांगड़े ने बताया कि बिलिंग विभाग ने स्थाई प्रभार, ऊर्जा प्रभार और वेरिएबल कास्ट एडजस्टमेंट वीसीए को जोड़कर बिल आधा किया है। पिछला बकाया जमा करने वालों को ही इसका लाभ मिल रहा है और आगे मिलता रहेगा। जबकि विद्युत शुल्क और ऊर्जा विकास उपकर का चार्ज पूरा लग रहा है। जिनका बकाया 40 रुपए से ज्यादा होगा उनको बिजली बिल आधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।
विभाग के अधिकारियों की मानें तो इससे विभाग को एरियर्स बचने का लाभ मिलेगा, तो लोगों को अपना बिल समय पर जमा करने की आदत पड़ेगी। इस संबंध में पूछे जाने पर नेहरू नगर के कार्यपालन यंत्री सीएम वाजपेयी ने बताया कि विभाग एसएपी सैप नाम का साफ्टवेयर उपयोग कर रहा है। इसमें ऐसी व्यवस्था फीड है कि 40 रुपए से ज्यादा बकाया होने पर छूट नहीं मिल पाएगा। जिन्हें छूट का लाभ लेना है उन्हें हर माह बिल जमा करना ही होगा।
योजना का सकारात्मक असर
योजना के शुरू होने के बाद इसका सकारात्मक असर दिख रहा है। लोग समय पर बिजली बिल देने के लिए जागरूक दिख रहे हें। जिसका लाभ विभाग को मिल रहा है। योजना का लाभ सभी को मिले और इसमें किसी तरह की गलती ना हो इसके लिए विभाग द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा हैं।