रेलवे वाटर मिस्ट्री मशीन लगाने की तैयारी में, गर्मी के तीन माह बीतने के बाद ली सुध

रेलवे वाटर मिस्ट्री मशीन लगाने की तैयारी में, गर्मी के तीन माह बीतने के बाद ली सुध

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। गर्मी के तीन माह बीतने के बाद रेलवे यात्रियों को गर्मी से राहत देने अब वाटर मिस्ट्री मशीन लगाने जा रही है।
रेलवे प्रशासन यात्रियों को गर्मी से राहत देने रेलवे स्टेशन में दो ऐसी लगे हुए प्रतीक्षालय की सुविधा दे रखा है जिसमे से एक केवल महिलाओं के लिए है जहां ऐसे यात्री बैठे हंै जिनका ट्रेन एक दो घण्टा विलंभ है लेकिन प्लेटफार्म में इंतजार करने वाले यात्रियों को टीन शेड के नीचे खड़े होना पड़ता है ऊपर लगे सीलिंग फैन भी गर्म हवा देती है। इन यात्रियों को गर्मी से निजात दिलाने वर्ष 2011-12 में प्लेटफार्म एक मे वाटर वॉटर मिस्ट्री मशीन लगाया था जिसमे से निकलने पानी के बारीक छीटे से लोगों काफी राहत महसूस होता रहा। रेलवे अधिकारियों के नजरअंदाजी की वजह तथा मेंटनेंस के आभाव में खराब हो गया। पिछले वर्ष गर्मी के मौसम में भी वॉटर मिस्ट्री मशीन को चालू नहीं किया था।
इस बार भी रेलवे अधिकारी काफी देर बाद नींद से जागे। मार्च, अप्रैल व मई तीन माह भीषण गर्मी गुजर गया। वही अब रेलवे अधिकारियों को स्टेशन में वॉटर मिस्ट्री मशीन लगाने की याद आई। प्लेटफार्म एक में लगे हुए पुराने वॉटर मिस्ट्री मशीन को आज से चालू किया गया और अन्य चुन्नीदा जगहों में लगाने का काम जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *