फुटपाथ पर ठेले वालों का कब्जा, जगह देने के बाद भी सड़क किनारे लगा रहे दुकान, जाम से लोग परेशान
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। शाम होते ही बृहस्पति बाजार में लग जाता है जाम, ठेले वालों को दुकान लगाने की अलग जगह देने के बावजूद सड़क में ही दुकान लगा कर बैठ रहे है जिस वजह से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम अतिक्रमण दस्ता ठेले वालों से वसूली बन्द होने के डर चुप्पी साध रखे हैं।
गौरतलब है कि नगर निगम ने शहर के दो सब्जी बाजार शनिचरी एवं बृहस्पति बाजार की सड़कों पर ठेले वालों का कब्जा होने से इन सड़कों पर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए इन ठेले वालों को चौपाटी में दुकाने लगाने अलग से जगह दे रखा है। फल ठेला संचालित करने वाले एलार्ट किये गए जगह में जाना नही चाहते है। वही बृहस्पति बाजार मुख्य मार्ग में दुकाने खोल कर बैठ जाते है। जिस वजह से शाम होते ही सड़क में ट्रैफिक जाम की होने लग जाता है। वाहन चालक ठेला आगे बढऩे कहने पर दुकानदार सीधे हांथापाई में उतारू हो जाते है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी संभालने वाले नगर निगम अतिक्रमण दस्ता और ट्रैफिक पुलिस बेखबर है इनकी नजरअंदाजी का मुख्य कारण है अगर इन पर कार्रवाई करें तो ठेलों से रोजाना होने वाली वसूली बन्द हो जाएगी। जिनसे रोजाना ठेले लगाने के नाम पर सौ-पचास वसूल किया जाता है ।
यूपी, बिहार व झारखण्ड के फुटपाथी ज्यादा
शनिचरी एवं बृहस्पति बाजार में जितने भी फलों का ठेला लगाने वाले अन्य राज्य के हैं जिनमे से अधिकांश यूपी, बिहार, झारखण्ड से है, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुई है, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा ने मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का फोटो परिचय पत्र की छायाप्रति सलंग्न क्षेत्र के थानों में जमा करने के निर्देश दिये थे लेकिन इस पर केवल अमलीजामा पहना कर भूल गए ।
आबंटित जगह में नहीं जाते ग्राहक
बृहस्पति बाजार में ठेले का दुकान संचालन करने वालों को एलर्ट किये गए, जगह में दुकान नहीं लगाने की वजह पूछने पर बताया की उस जगह ग्राहक नहीं पहुंचते है और यहां नगर निगम अतिक्रमण दस्ता और ट्रैफिक पुलिस को रोजाना दुकान लगाने के ऐवज में पैसा देते है।