एयू के शिक्षा विभाग के सिलेबस में बदलाव, अध्ययन सामाग्री भी ऑनलाइन ऑडियो, वीडियो पीडीएफ फाइल में मिलेगी

एयू के शिक्षा विभाग के सिलेबस में बदलाव, अध्ययन सामाग्री भी ऑनलाइन ऑडियो, वीडियो पीडीएफ फाइल में मिलेगी

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। अटल यूनिवर्सिटी ने टीचिंग डिपार्टमेंट के सभी विभागों के सिलेबस में बदलाव किया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने सभी विभागों के सिलेबस के कंटेंट में भी बदलाव किया है।
साथ ही निर्णय लिया है कि सभी विभागों के छात्रों को एक विषय ऑनलाइन पढऩा होगा तथा उस विषय की परीक्षा भी ऑनलाइन देनी होगी। उस विषय में ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद जितना नंबर मिलेगा, उसे छात्र की मार्कशीट में जोड़ा जाएगा। छात्रों को यह ऑनलाइन विषय स्वयं ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल पर पढऩे के साथ परीक्षा देनी होगी। इसके लिए छात्र को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर उस विषय का चयन करना होगा। हालांकि यह आप्शनल में रखा गया है, अगर छात्र चाहे तो कर सकता है। नहीं तो छात्र सभी विषय ऑफलाइन भी कर सकता है। वहीं सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने भी यह प्रक्रिया अपनाई है। यूनिवर्सिटी नैक की तैयारी कर रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने अब यूटीडी के 5 विभागों के सिलेबस में भी बदलाव किया है। यूनिवर्सिटी ने सिलेबस में बदलाव कर अध्ययन मंडल से पास भी करा लिया है। अब इसे 16 मई को होने वाली विद्या परिषद और कार्यपरिषद की बैठक में पास कराया जाएगा, जो भी छात्र स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन विषय का चयन करते हैं, उन्हें अध्ययन सामाग्री भी ऑनलाइन ऑडियो, वीडियो पीडीएफ फाइल में मिल जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *