411 सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे रेलवे के विभिन्न स्टेशन

411 सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे रेलवे के विभिन्न स्टेशन

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो मंडलों के सैकड़ों स्टेशनों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री एक स्थान से दूसरे स्थानों के लिए यात्रा कराते हैं। प्रतिदिन यात्री रेल के द्वारा सफर करने के लिए स्टेशनों में पहुचते हंै और उनके सामान एवं बच्चों सहित सभी यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था को बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवानों के ऊपर रहती है, जिसके लिए वे चौबीसों घंटों निगरानी में तैनात रहते है। इस काम को सुचारू रूप से करने के लिए रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवानों द्वारा स्टेशनों के चप्पे-चप्पे पर अपने जवानों को तैनात करते है इसके साथ ही स्टेशनों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के द्वारा भी एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के रेल सुरक्षा बल के द्वारा यात्रियों की शत-प्रतिशत सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 16 महत्वपूर्ण स्टेशनों में 411 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है, जिनकी मदद से स्टेशनों के प्लेटफार्मों एवं पूरे स्टेशन परिसरों पर नजर रखी जाती है। सीसीटीवी कैमरे की मानीटरिंग में किसी भी प्रकार के संदेहास्पद व्यक्ति या घटना के सामने आते ही तुरंत ही उस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुरक्षा के लिए 411 सीसीटीवी कैमरा विभिन्न 16 स्टेशनों में लगाये गए है जिनका मंडल एवं स्टेशनवार विवरण इस प्रकार है- बिलासपुर मंडल 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों में लगाये गए है जिनमें रायगढ़ में 9, चम्पा में 8, बिलासपुर में 85, शहडोल स्टेशन में 8 एवं कोरबा स्टेशन में 8 इस प्रकार बिलासपुर मंडल के 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों में कुल 118 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं। इसी प्रकार रायपुर मंडल रायपुर स्टेशन में 75 कैमरे एवं दुर्ग स्टेशन में 28 कैमरे लगाये गए है, इस प्रकार रायपुर मंडल के रायपुर एवं दुर्ग स्टेशन में कुल 98 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं। नागपुर मंडल के 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं जिनमें इतवारी में 19, काम्पटी में 13, तुमसर में 13, गोंदिया में 87, बालाघाट में 12, डोंगरगढ़ में 15, राजनांदगांव में 15, भंडारा में 13 एवं छिंदवाडा में 8 हैं।
इस प्रकार नागपुर मंडल के 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों में कुल 195 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं। इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडल के 16 स्टेशनों में कुल 411 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं।
फैनी का असर, कई ट्रेनें रद्द व परिवर्तित मार्ग से चल रही
पूर्व तटीय रेलवे के ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश में आए चक्रवात फैनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कई गाडिय़ों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। चक्रवात के फलस्वरूप वर्तमान में भी कई गाडिय़ां विलंब से चल रही हैं जिसके कारण कई गाडिय़ों को रद्द एवं आंशिक रद्द किया गया है। ये ट्रेनें रद्द रहेंगी-बीकानेर से पुरी जाने वाली 14709 एक्सप्रेस 12 मई को बीकानेर एवं जयपुर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। पुरी से बीकानेर के लिए छूटने वाली 14710 एक्सप्रेस 15 मई को जयपुर एवं बीकानेर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18412 एक्सप्रेस 14 मई को रद्द रहेगी। इसके अलावा भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed