सिम्स में चोरी करते युवक गिरफ्तार
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। सिम्स में चोरी करने वाले युवक को गार्ड ने पकड़ा और उप अधीक्षक डॉ. आरती पांडे के समक्ष पेश किया, जिसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
विक्रम सूर्यवंशी ग्राम सेलर निवासी उम्र 24 वर्ष आज सिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड के बाजू में बन रहे सौ बिस्तरों वाला वार्ड का ग्रिल गेट में लगे ताला को हथौड़ा से तोड़कर अंदर लगे पीतल के सावर, नोजल, इलेक्ट्रिक ताँबे का तार अन्य सामनों को तोड़ एक बैग में रख कर ले जा रहा था, जहां वार्ड के बाहर खड़े गार्ड राजेन्द्र ठाकुर और मनोज कुमार की नजर पड़ी। शक होने पर युवक से पूछताछ करने पर खुद को प्लंबर बताया। जब बैग चेक करने पर पीतल का सामन भरा हुआ था जिसकी पहचान कराने सिम्स उप अधीक्षक डॉ. आरती पांडे के पास ले जाया गया। सिम्स चौकी पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करने की बात कबूली जिसे पकड़कर सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि सिम्स में असमाजिक तत्व के बेधड़क प्रवेश पर सिम्स प्रबंधन द्वारा टोकन सिस्टम और अस्पताल में मरीजों से मिलने वाले परिजन को पर्ची लेना अनिवार्य कर दिया। साथ ही समय निर्धारित किया हुआ है इसके बाद भी आसानी से अपराधी चोरी करने अंदर घुस जाते हैं।