रेलवे महाप्रबंधक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

रेलवे महाप्रबंधक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर सुनील सिंह सोईन की सेवानिवृत्ति के अवसर पर रेलवे नार्थ इंस्टीट्यूट, बिलासपुर प्रांगण में भव्य परेड का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के तीन प्लाटून एवं स्कॉउट गाईड के एक प्लाटून भाग लिया।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष सेक्रो श्रीमति नम्रता सोईन, अनिल कुमार, अपर महाप्रबंधक, आर.राजागोपाल, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर, रेलवे सुरक्षा बल के रणवीर सिंह चौहान, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, विजय प्रकाश पंडित, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, ऋषि कुमार शुक्ला, मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर, अनुराग मीणा मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर एवं आशुतोष पाण्डेय, मंडल सुरक्षा आयुक्त, नागपुर के अलावा रेलवे के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सम्मान समारोह में उपस्थित हुए। उक्त अवसर पर वर्ष-2018-19 में किये उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा बल के 31 अधिकारी व जवानों को महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पदक, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा रणवीर सिंह चौहान, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा वर्ष 2018-19 में किये उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा बल के 85 अधिकारी व जवानों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *