बिलासा और राजधानी ब्लड बैंक बंद, खून के लिए मरीज परेशान

बिलासा और राजधानी ब्लड बैंक बंद, खून के लिए मरीज परेशान

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। शहर के राजधानी और बिलासा ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिली हैं। इसे देखते हुए बिलासा ब्लड बैंक को 30 अप्रैल और राजधानी ब्लड बैंक को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक साथ दो ब्लड बैंक के बंद होने से निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर खून नहीं मिल पा रहा है।
नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन हर साल ब्लड बैंकों का निरीक्षण करता है। सब कुछ सही होने पर लाइसेंस का एक साल के लिए नवीनीकरण किया जाता है। दिल्ली और रायपुर की टीम 16 अप्रैल को निरीक्षण के लिए शहर पहुंची थी। इस दौरान एकता ब्लड बैंक मापदंड के अनुरूप पाया गया, लेकिन राजधानी ब्लड बैंक और बिलासा ब्लड बैंक में कई कमियां मिलीं। मापदंड के अनुरूप नहीं होने पर टीम ने दोनों बैंक को बंद रखने के निर्देश दिए। इस अवधि में कमियों को दूर करने के लिए कहा गया है। इधर सिम्स और अपोलो हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में एक्सचेंज की सुविधा नहीं है। दोनों अस्पताल में सिर्फ वहां के मरीजों के लिए खून उपलब्ध कराया जाता है। ऐसा ही नियम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक का है। ऐसे में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीजों को इन ब्लड बैंक से खून नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे परेशान हो रहे हैं।
बिलासा ब्लड बैंक को 1 मई से संचालन की इजाजत
ब्लड बैंक ने पिछले दिनों कमियां दूर करने की जानकारी टीम को दी। इस पर टीम ने फिर से निरीक्षण किया। बिलासा ब्लड बैंक में कमियां दूर किए जाने करने के बाद एक मई से संचालन की इजाजत दी गई है। इधर राजधानी ब्लड बैंक में स्थिति जस की तस बनी हुई थी। इसको देखते हुए टीम ने आगामी आदेश तक संचालन बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसका सीधा असर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीजों पर पड़ रहा है। आलम यह हो गया है कि इन्हें सामान्य ब्लड ग्रुप के खून के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
एकता ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं है ब्लड
एकता ब्लड बैंक में भी खून की कमी है। मौजूदा स्थिति में बी.पॉजिटिव 50 यूनिट, एबी पॉजिटिव.30 यूनिट, ओ.निगेटिव एक यूनिट और एबी निगेटिव सिर्फ एक यूनिट उपलब्ध है। ए पॉजिटिव और बी-पॉजिटिव ब्लड नहीं है। जबकि इन दोनों ब्लड ग्रुप ब्लड की मांग सबसे अधिक है।
ब्लड बैंक में ये कमियां मिलीं, स्टाफ की कमी, डॉक्टर का पदस्थ न होना, एचआइवी रिकार्ड न रखना, 24 घंटे 12 कर्मचारी रखने के मापदंड को पूरा न करना, आवश्यक मशीनों का अपग्रेड वर्सन न होना।
खामियों के चलते दिए निर्देश
नेको की टीम ने लाइसेंस नवीनीकरण के लिए ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। इसके बाद राजधानी ब्लड बैंक को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं कमियां दूर करने में समय लगने पर बिलासा बैंक को 30 अप्रैल तक बंद रखने को कहा है।
राजेश खत्री, ड्रग इंस्पेक्टर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *