समुंदर सिंह के बिलासपुर आवास में भी छापा
ईओडब्ल्यू और एसीबी की संयुक्त कार्रवाई, एक कंपनी को मुनाफा पहुंचाने का मामला
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। भाजपा सरकार में रिटायमेंट के बाद करीब 9 साल संविदा में सेवाएं देकर लिकर किंग्स को मुनाफा देने वाले समुंदर सिंह के निवास पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की संयुक्त टीम ने छापा मारा है। टीम के सदस्य घर के बाहर पहरा लगाकर जांच में जुटे हैं। पूर्ववर्ती सरकार में आबकारी विभाग में संविदा पर विशेष कर्तव्य अधिकारी रिटायर्ड आबकारी अधिकारी समुंदर सिंह की मुश्किलें बढऩे लगी है। कुछ ही देर पहले रायपुर से आई एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने नेहरू नगर स्थित पारिजात एक्सटेंशन मकान नम्बर उपह 21 में छापा मारा है।
मिली जानकारी के अनुसार टीम के सदस्य समुंदर सिंह के घर के भीतर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल समुंदर सिंह टीम के हाथ लगें है या नही यह क्लियर नहीं हुआ है । वही उनके बिलासपुर स्थित अन्य ठिकानों पर भी टीम के अधिकारियों के पहुंचने की खबर है। इससे पूर्व समुंदर सिंह तलाश में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने उनके राजधानी स्थित कई ठिकानों पर दबिश दी थी।