Bike-Trailer Collision : राखड़ लोड ट्रेलर ने मारी बाइक सवार दंपति को टक्कर...पत्नी की मौत-पति गंभीर

Bike-Trailer Collision : राखड़ लोड ट्रेलर ने मारी बाइक सवार दंपति को टक्कर…पत्नी की मौत-पति गंभीर

Bike-Trailer Collision: Ash load trailer collided with a couple riding a bike ... Wife died, husband serious

Bike-Trailer Collision

कोरबा/नवप्रदेश। Bike-Trailer Collision : कोरबा में आज दोपहर हुए सड़क दुर्घटना पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पति की हालत गंभीर है। सिविल लाइन थाना इलाके के रिसदी चौक पर एक ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी।

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। कोरबा हादसों का शहर बन गया है।

आपको बता दें कि राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहनों की वजह से हादसों में इजाफा हो रहा है। राखड़ लोड भारी वाहनों की आवाजाही बालको – रिसदी रोड से होता है। ट्रेलर चालक खूनी रफ्तार से वाहन दौड़ाते है जिसके कारण लगातार हादसे होते है।

आज भी राखड़ लोड ट्रेलर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची, और जाम हटाने (Bike-Trailer Collision) का प्रयास किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *