बैल को बाइक पर बिठा चलने लगा यह शख्स, बैल हिलाते रहा... देखें वीडियो... |

बैल को बाइक पर बिठा चलने लगा यह शख्स, बैल हिलाते रहा… देखें वीडियो…

bike carrying bull, video viral, navpradesh,

bike carrying bull

मुंबई/नवप्रदेश। बाइक (bike carrying bull) पर बकरी, मुर्गी, बिल्ली, कुत्ता आदि ले जाने वाले नजारे तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन अब बैल भी बाइक (bike carrying bull) पर ले जाए जाने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो  वायरल (video viral) हुआ है, जिसमें एक बाइक सवार द्वारा बैल को बाइक पर बिठाकर ले जाया जा रहा है। सोशल मीडिया  पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा  है।

सिर्फ अपने कान हिलाते रहा बैल

दरअसल जब इस बैल को बाइक पर ले जाया जा  रहा था तो पीछे से आ रही कार  में बैठे लोगों ने इसका वीडियो बना डाला। और इसे सोशल मीडिया पर  वायरल (video viral) कर दिया। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि बैल शांत चित होकर बाइक पर बैठा है। वह सिर्फ अपने कान हिला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *