Bijapur news : एक ही घर से निकली पिता और 2 बेटों की लाश, हत्या या आत्महत्या?

Bijapur news,

बीजापुर, नवप्रदेश। बीजापुर से दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक घर से तीन लाशें निकली हैं। मृतकों में पिता और दो बेटे (Bijapur news) हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मौत के पीछे का कारण किसी को नहीं पता कि ये तीन मौते कैसे हुईं। इसके पीछे आत्महत्या है या फिर हत्या। पुलिस हर एंगल से इस मामले की तहकीकात कर रही (Bijapur news) है।

बता दें कि इसकी जानकारी सीएमएचओ सुनील भारतीय ने दी है। सीएमएचओ सुनील भारतीय ने कहा कि मौत का कारण पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल (Bijapur news) पाएगा।

You may have missed