Bijapur Maoist Operation : बीजापुर में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, दो अलग-अलग ऑपरेशन में IED बरामद, ठिकाना ध्वस्त
Bijapur Maoist Operation
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ दो बड़े और सटीक ऑपरेशन को अंजाम देकर संभावित बड़े नुकसान (Bijapur Maoist Operation) को टाल दिया है। भोपालपटनम और एडेड थाना क्षेत्रों में चलाए गए इन अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने कई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए,
साथ ही माओवादियों के एक छिपे हुए ठिकाने का भी पर्दाफाश किया गया। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन कार्रवाइयों से माओवादियों की हिंसक गतिविधियों और उनकी सप्लाई लाइन को गंभीर झटका लगा है।
पहला ऑपरेशन: सड़क पर बिछाए गए कमांड IED निष्क्रिय
माड़ेद थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) की संयुक्त टीम ने सोमनपल्ली से बांदेपारा को जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर तलाशी अभियान (Bijapur Maoist Operation) चलाया। इस दौरान सड़क के नीचे छिपाकर रखे गए दो कमांड IED बरामद किए गए, जिनका वजन लगभग 10-10 किलो बताया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन विस्फोटकों को सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाने और क्षेत्र में आवाजाही बाधित करने के इरादे से लगाया गया था। समय रहते खतरे को भांपते हुए बम निरोधक दस्ते ने दोनों IED को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।
सतर्कता से टला बड़ा हादसा
यदि ये विस्फोटक सक्रिय अवस्था में रहते, तो सुरक्षा बलों और ग्रामीणों को भारी नुकसान हो सकता था। समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
दूसरा ऑपरेशन: जंगल में मिला माओवादियों का ठिकाना
दूसरे अभियान में भोपालपटनम थाना क्षेत्र के कांडलापार्टी-2 कैंप से केरिपु 214 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने कोंडापडगु जंगल में सर्च और डी-माइनिंग ऑपरेशन चलाया।
तलाशी के दौरान जमीन में दबे दो प्रेशर IED बरामद (Bijapur Maoist Operation) किए गए, जिनका वजन करीब 2-2 किलो था। इन्हें भी सुरक्षा मानकों के अनुसार तत्काल नष्ट कर दिया गया।
राशन ड्रम बरामद, नेटवर्क को झटका
सर्च अभियान के दौरान जंगल के भीतर जमीन में छिपाकर रखे गए दो सफेद ड्रम भी मिले, जिनमें माओवादियों के लिए रखा गया राशन बरामद हुआ। अधिकारियों के अनुसार, यह स्थान माओवादियों द्वारा अस्थायी ठिकाने और लॉजिस्टिक सपोर्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।
लगातार जारी रहेगा अभियान
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जिले में माओवादियों की गतिविधियों पर लगातार नजर (Bijapur Maoist Operation) रखी जा रही है। आने वाले दिनों में सर्च, डी-माइनिंग और एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन और तेज किए जाएंगे।
सुरक्षा बल अलर्ट, इलाके में दबाव बढ़ा
इन दोनों सफल अभियानों के बाद बीजापुर जिले में माओवादियों पर सुरक्षा बलों का दबाव और बढ़ गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की नक्सली साजिश को समय रहते नाकाम करने के लिए ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।
