Bijapur Encroachment : नोटिस के बाद भी नहीं रुका निर्माण, बीजापुर में अतिक्रमण पर बढ़ा विवाद

Bijapur Encroachment

Bijapur Encroachment

मामला सामने आते ही कार्रवाई की उम्मीद जगी थी, लेकिन दिन बीतते गए और तस्वीर उलटती चली गई। नोटिस जारी होने के बाद भी काम चलता रहा, जिससे अब सवाल सिर्फ अतिक्रमण का नहीं, बल्कि प्रशासन की सख्ती का भी बन गया है।

बीजापुर नगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर बवाल की स्थिति बन गई है। वार्ड क्रमांक-12 में नया बस स्टैंड के पीछे चल रहे विवाद के शांत होने से पहले ही वार्ड क्रमांक-7 शांतिनगर में नया मामला सामने (Bijapur Encroachment) आया है। यहां नगर निगम द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किए जाने के बावजूद ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी गहराती जा रही है।

जानकारी के अनुसार, वार्ड-7 शांतिनगर स्थित डंप यार्ड के पास ठेकेदार द्वारा लाखों रुपये की लागत से बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है। शुरुआत में पार्षद और वार्डवासियों ने इस कार्य को क्षेत्र के हित में बताते (Bijapur Encroachment) हुए सहमति जताई थी, लेकिन विवाद तब खड़ा हुआ जब बाउंड्रीवॉल की आड़ में ठेकेदार ने भीतर अपने लेबर और मिस्त्रियों के रहने के लिए शीट लगाकर अस्थायी ढांचे खड़े कर दिए।

इस निर्माण को अवैध अतिक्रमण बताते हुए वार्डवासियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। पार्षद ने भी ठेकेदार से अतिक्रमण हटाने की मांग की, लेकिन इस दौरान बहस की स्थिति बन गई। इसके बाद पूरे मामले की लिखित शिकायत नगर पालिका में दर्ज कराई गई।

शिकायत मिलते ही नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ठेकेदार को शोकॉज नोटिस जारी किया, लेकिन नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका (Bijapur Encroachment) गया। ठेकेदार की इस मनमानी से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है और वार्डवासियों की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।