Bijapur Breaking : पुलिस हेड कांस्टेबल की कुल्हाड़ी से हत्या, जानिए पूरा मामला
बीजापुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने रविवार देर रात एक पुलिस हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी। कांस्टेबल का शव घर में खून से लथपथ मिला है। उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया।
पुलिस कांस्टेबल अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया (Bijapur Breaking) है।
जानकारी के मुताबिक, पन्न राम वट्टी (35 साल) बस्तर के ही रहने वाले थे। अभी दंतेवाड़ा जिले के पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे। वे अपने चचेरे भाई बीजापुर के बेचलर गांव में रहने वाले मुन्ना राम वेट्टी की शादी में परिवार सहित शामिल होने के लिए पहुंचे (Bijapur Breaking) थे।
इसी दौरान रविवार-सोमवार की दरमियानी रात नक्सली आ धमके और हवलदार पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पन्नी राम ने बचाव करते हुए नक्सलियों को धक्का दिया और वहां से बाहर निकलकर भागा। इस पर नक्सलियों ने उसे दौड़ाकर घेर लिया और चाकू व कुल्हाड़ी से वारकर उसकी जान ले ली।
इसके बाद वहां से भाग (Bijapur Breaking) निकले। सूचना मिलने पर पर पुलिस पहुंची, लेकिन हमलावरों का पता नहीं लग सका। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्र्णेय ने बताया की घटनास्थल से किसी तरह का नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है।
ऐसे में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आशंका है कि नक्सलियों की आड़ में किसी और ने वारदात को अंजाम दिया हो। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।