बीजापुर : मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर, हथियारें का जखीरा बरामद
बीजापुर/नवप्रदेश। Basaguda-Usur area police-Naxalite encounter बासागुड़ा-उसूर एरिया पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सली को ढेर किया है. मौके से नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों के शवों को नम्बी सीआरपीएफ कैंप में रखा गया है। शवों के शिनाख्त की कार्रवाई जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, गुरुवार को दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में पीएलजी बटालियन नम्बर 1 और सीआरसी (सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी के साथ पुलिस की बड़ी मुठभेड़ हुई। जिसमें मारे गए नक्सलियों की कार्रवाई जारी है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है
बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत साउथ बस्तर एरिया के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज 16 जनवरी की सुबह 09.00 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने के संभावना है। फिलहाल, घटना स्थल पर सर्च अभियान जारी है।
आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल
नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से बड़ी खबर निकलकर आ रही है। नक्सलियों ने फिर से कायराना हरकत करते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है। जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए मुख्यालय लाया जा रहा है. घटना गारपा गांव की है।
जानकारी के अनुसार, जवान रोड ओपनिंग पार्टी में शामिल थे. इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।