कार्तिक पूर्णिमा में स्नान करने गए शिक्षक समेत छह की मौत

कार्तिक पूर्णिमा में स्नान करने गए शिक्षक समेत छह की मौत

bihar, Nawada and Nalada districts, Karthik Purnima, Bath six man, death, navpradesh,

Kartik poornima

पटना/नवप्रदेश। बिहार (bihar) के नवादा और नांलदा जिले (Nawada and Nalada districts) में कार्तिक पूर्णिमा (Karthik Purnima) के अवसर पर स्नान (Bath) करने के दौरान एक शिक्षक समेत छह लोगों (six man)की डूबकर मौत (death) हो गयी। नवादा से यहां प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के कौआकोल प्रखंड के सेखोदेवरा गांव में आज तालाब में डूबकर एक शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

सेखोदेवरा गांव निवासी हरदेव महतो की पुत्री अनुराधा कुमारी (18) और उसकी सहेली बाल्मीकी साव की पुत्री शिल्पी कुमारी (18) कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गांव के ही बड़की सूर्य मंदिर तालाब में स्नान करने गई थी तभी दोनों गहरे पानी में चली गईं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *