Bihar ki Rajnitik Sankat : गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश पर प्रशांत किशोर का तंज...जानें

Bihar ki Rajnitik Sankat : गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश पर प्रशांत किशोर का तंज…जानें

Bihar ki Rajnitik Sankat: After breaking the alliance, Prashant Kishor took a jibe at Nitish...Know

Bihar ki Rajnitik Sankat

बिहार/नवप्रदेश। Bihar ki Rajnitik Sankat : गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश पर प्रशांत किशोर का तंज…जानें भाजपा से गठबंधन तोड़ने और बिहार में राजनीतिक संकट के बीच 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार पर राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने तंज कसा। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए किशोर ने नीतीश कुमार के बारे में बोले कि, 10 साल में ये उनका छठा प्रयोग है और उनकी छवि काफी बदली है।

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘पिछले 10 साल में बिहार में राजनीतिक अस्थिरता (Bihar ki Rajnitik Sankat) का जो दौर 2012-13 से चला है, ये भी उसी दिशा में एक कदम है।’ ये कहना है चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का। बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद महागठबंधन के साथ सरकार बनाने जा रहे जेडीयू नेता नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ’10 साल में ये उनका 10वां प्रयोग है, उनकी छवि काफी बदली है, मैं उसी नजरिए से उसे देखता हूं.’ नीतीश कुमार आज दोपहर में आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जबकि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

‘2017 के बाद सहज नहीं दिखे नीतीश’

जब पूछा गया कि खबरें आ रही थीं कि नीतीश कुमार नाराज हैं, उनका बीजेपी के साथ मेल नहीं हो रहा है तो क्या ये सिर्फ नाराजगी थी या स्क्रिप्ट पहले लिखी जा चुकी थी? इस पर उन्होंने कहा, ‘नाराजगी की बात नहीं है, मुझे जहां तक लगता है 2017 के बाद जिस फॉर्मेशन में नीतीश कुमार थे, उसमें वह मुझे कभी सहज नहीं लगे। लोगों के सामने भले ही पोजिशनिंग कैसी भी रही हो। जिस तरह का कम्फर्ट बीजेपी और जेडीयू के बीच साल 2005 और 2012-13 के बीच रहा, वैसा 2017 से 2022 तक नहीं दिखा।’

उन्होंने यह भी कहा, ‘नीतीश कुमार की स्थिति काफी (Bihar ki Rajnitik Sankat) बदली है। जो लोग ऐसी समीक्षाएं कर रहे हैं कि इससे उनके राजनीतिक करियर और विश्वसनीयता पर असर नहीं पड़ेगा तो ऐसा नहीं है। 2010 में नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक 117 से ज्यादा थे, फिर घटकर 72 हो गए और अब संख्या 43 के आसपास है तो उसका असर तो है ही।’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार साढ़े तीन साल चलनी चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *