Bihar Election : आज शाम 4 बजे होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, सियासी दलों की रणनीति पर सबकी नजरें

Bihar Election
Bihar Election : चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
निर्वाचन आयोग की समयसीमा के मुताबिक 22 नवंबर 2025 तक पूरे चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए। सभी दलों ने आयोग से अनुरोध किया है कि मतदान छठ पर्व के बाद कराया जाए। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार दो फेज में वोटिंग हो सकती है। (Bihar election) को लेकर नेताओं की गतिविधियां तेज हो चुकी हैं।
2020 में तीन चरणों में चुनाव हुए थे, जिसमें 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वोटिंग हुई और 10 नवंबर को परिणाम घोषित हुए। 2015 में पांच चरणों में मतदान हुआ था। इस बार (Bihar election) को लेकर आयोग कई नई तकनीकों और व्यवस्थाओं को अपनाने की तैयारी कर चुका है।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि SIR प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही। जिन मतदाताओं का नाम, पता या उम्र बदली है, उन्हें 15 दिनों में नया वोटर कार्ड मिलेगा।
SIR में घटे वोटर्स, बढ़े नए नाम
30 सितंबर को जारी अंतिम लिस्ट के मुताबिक राज्य में मतदाताओं की संख्या 6% घट गई है और अब 7.41 करोड़ रह गई है। 69.29 लाख नाम काटे गए हैं, जबकि 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं।
पिछले चुनाव में उम्मीदवारों की जमानत जब्त
2020 में 243 सीटों पर 3733 उम्मीदवार खड़े हुए थे, जिनमें से 3205 की जमानत जब्त हो गई थी। केवल 285 प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा पाए थे। उस चुनाव में 212 राजनीतिक दल मैदान में थे। इसमें 6 राष्ट्रीय और 4 क्षेत्रीय पार्टियां शामिल थीं। 1299 निर्दलीय भी उतरे थे, लेकिन उनमें से सिर्फ एक ही जीत सका।
NDA का दावा – नीतीश ही चेहरा
इस बार के (Bihar election) में NDA ने नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा जताया है। हालांकि शुरुआत में स्थिति स्पष्ट नहीं थी, लेकिन अब बीजेपी और अन्य सहयोगियों ने भी नीतीश पर सहमति दे दी है। जेडीयू का नारा है—‘2025 से 2030, फिर से नीतीश।’ चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी नीतीश को समर्थन देने का एलान किया है।
महागठबंधन में असमंजस
RJD और तेजस्वी यादव अपने आप को CM फेस घोषित कर चुके हैं। VIP और माले ने समर्थन किया है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक खुलकर हामी नहीं भरी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सीएम का फैसला चुनाव परिणाम के बाद ही होगा।
नई पार्टियों की एंट्री से बढ़ी रोचकता
इस बार बिहार की सियासत में कई नए दल कदम रख रहे हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज, तेजप्रताप की जनशक्ति जनता दल और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर की पार्टी बिहार में 150 सीटों पर उतरेगी। इंडियन इंकलाब पार्टी ने सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। (Bihar election) का चुनावी समर इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है।