Bihar Election Seat Sharing : पटना में INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक, CM सोरेन की झामुमो इतने सीटों पर दावा ठोकने की तैयारी में

Bihar Election Seat Sharing : पटना में INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक, CM सोरेन की झामुमो इतने सीटों पर दावा ठोकने की तैयारी में

Bihar Election Seat Sharing

Bihar Election Seat Sharing

Bihar Election Seat Sharing : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है। आचार संहिता लागू होने से पहले INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर गहन मंथन शुरू हो गया है। इसी क्रम में 6 अक्तूबर को पटना में गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय बैठक में हिस्सा लेंगे। दोनों नेता शनिवार को ही पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बैठक को बिहार चुनाव में गठबंधन की रणनीति तय करने वाला अहम कदम माना जा रहा है।

सीट शेयरिंग पर निगाहें

बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी तय मानी जा रही है। संभावना है कि इसी बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग (Bihar Election Seat Sharing) पर अंतिम सहमति बन जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही इस दिशा में व्यापक रणनीति तैयार कर चुके हैं ताकि गठबंधन के भीतर तालमेल बना रहे।

झामुमो और आरजेडी की नजदीकियां

हाल ही में पटना में आयोजित राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार रैली’ में हेमंत सोरेन की मौजूदगी ने झामुमो और आरजेडी के रिश्तों को और मजबूत किया था। उस दौरान सोरेन ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी। हालांकि सीट बंटवारे पर उस समय औपचारिक चर्चा नहीं हुई थी, लेकिन दोनों दलों ने आगामी चुनाव साथ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई थी।

झामुमो का दावा

सूत्रों के अनुसार, झामुमो इस बार बिहार के सीमावर्ती जिलों में अपने संगठनात्मक प्रभाव और जनाधार को देखते हुए कम से कम 12 सीटों पर दावा कर रहा है। इनमें तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई शामिल हैं। पार्टी का कहना है कि इन इलाकों में उसका जनाधार काफी मजबूत है।

गठबंधन के लिए चुनौती और मौका

पार्टी महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि बिहार के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में झामुमो का मजबूत आधार है और हम महागठबंधन के साथ मिलकर अपनी बात मजबूती से रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बिहार में सामाजिक न्याय और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाना है। अब यह बैठक तय करेगी कि झामुमो (Bihar Election Seat Sharing) को आखिरकार कितनी सीटें मिलती हैं। पिछली बार पार्टी की मांग पूरी नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार सीट समन्वय और गठबंधन की एकजुटता ही INDIA गठबंधन की असली ताकत साबित हो सकती है।