Bihar Election Controversy : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव को लेकर ज्ञानेश कुमार को दी बधाई, पढ़े क्या लिखा…
Bihar Election Controversy
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (Bihar Election Controversy) ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव को लेकर तीखा हमला करते हुए बधाई दी है। बघेल ने कहा कि बिहार चुनाव में जिस तरह की प्रक्रियाएं अपनाई गईं, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि आपने बहुत मेहनत की 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे, जबकि (Voter List Issue) 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया और आपने 21 लाख नाम जोड़ दिए।
बघेल ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान धांधली पर धांधली हुई और पूरे चुनाव में बारीकियों को नजरअंदाज किया गया। उनका कहना है कि यह मामला केवल तकनीकी त्रुटि नहीं बल्कि व्यापक स्तर पर गड़बड़ी जैसा प्रतीत होता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए कहा कि (Bhupesh Baghel Attack) भाजपा को आपसे बेहतर सहयोगी नहीं मिल सकता।
भूपेश बघेल के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। विपक्ष इस मुद्दे को न्यायिक जांच की मांग के साथ उठाने की तैयारी कर रहा है, वहीं सत्तापक्ष इसे सिर्फ राजनीतिक बयान बताकर नजरअंदाज कर रहा है। चुनाव आयोग की भूमिका पर उठ रहे सवालों ने (Bihar Election Controversy) बिहार की राजनीति में नया ताप पैदा कर दिया है।
