Bihar Election 2025 : हेमंत सोरेन की JMM ने बढ़ाई RJD की टेंशन, बिहार चुनाव में रख दी इतने सीटों की बड़ी डिमांड

Bihar Election 2025 : हेमंत सोरेन की JMM ने बढ़ाई RJD की टेंशन, बिहार चुनाव में रख दी इतने सीटों की बड़ी डिमांड

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन (Bihar Election 2025) में सीटों को लेकर खींचतान तेज हो गई है। हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने राजद (RJD) को 12 सीटों की सूची सौंपी है और इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, जेएमएम ने तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई सीटें मांगी हैं।

हालांकि आरजेडी (Bihar Election 2025) सूत्रों के मुताबिक, वह जेएमएम को दो से ज्यादा सीटें देने के मूड में नहीं है। झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने राजद को सात सीटें दी थीं, इसलिए अब जेएमएम बिहार में 12 सीटों की डिमांड (Seat Sharing Dispute) रखकर सियासी समीकरण बदलना चाहती है। खास बात यह है कि ये सीटें उन जिलों में आती हैं जो झारखंड की सीमा से लगे हुए हैं।

JMM के बाद भाकपा माले ने भी फंसाया पेच

सूत्रों के अनुसार, अब भाकपा (माले) (Bihar Election 2025) ने भी महागठबंधन में पेच फंसा दिया है। पार्टी ने आरजेडी के 19 सीटों के ऑफर को ठुकरा दिया है और 30 सीटों की मांग (Left Parties Seat Demand) पर अड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि भाकपा (माले) ने अपनी सीटों की सूची तेजस्वी यादव को सौंप दी है।
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भाकपा (माले) ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 12 पर जीत हासिल की थी।

RJD और कांग्रेस की स्थिति

महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार RJD (Bihar Seat Sharing) को 135 से 140 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस (Congress Bihar Election) को 50-52 सीटें देने का प्रस्ताव है, लेकिन पार्टी कुछ और सीटों की मांग कर रही है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से केवल 19 पर जीत मिली थी। महागठबंधन में शामिल वीआईपी पार्टी (VIP Party Bihar) ने 30 सीटों के साथ उपमुख्यमंत्री पद की मांग रखकर समीकरणों को और जटिल बना दिया है।

पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 121 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार (10 अक्टूबर) से शुरू हो चुकी है।
पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
पहले चरण के मतदान में पटना, दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, बक्सर और भोजपुर सहित कई जिलों में चुनाव होंगे।
नाम वापसी की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर तय की गई है।