Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : ‘भैया-सैंया’ ड्रामा पर तान्या मित्तल को सलमान खान ने लगाई फटकार, बोलीं – “अब गलती नहीं दोहराऊंगी”

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar

‘बिग बॉस 19’ के ताज़ा एपिसोड में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। घर के अंदर पिछले कुछ दिनों से जिस “भैया और सैंया” वाले ड्रामे की चर्चा चल रही थी, उस पर अब होस्ट सलमान खान (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ दी है। वीकेंड एपिसोड के एक नए प्रोमो में सलमान एक कंटेस्टेंट की रणनीति और बयानबाज़ी पर जमकर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं।

सलमान ने खोला तान्या मित्तल का पूरा गेम

इस हफ्ते शो के प्रोमो में देखा गया कि सलमान खान ने घर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल से सीधे सवाल किए – “तान्या, आपने कहा था कि अमाल को ‘भैया’ बुलाकर सबको भड़काओगी, लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ा। अब भैया से सैंया बनना तो मुश्किल है ना?” सलमान (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) की बात सुनते ही तान्या पहले हंसी में बात को टालने की कोशिश करती हैं, लेकिन जब माहौल गंभीर हुआ तो वो सकपका गईं और चेहरा छिपाने लगीं। सलमान ने साफ कहा कि गेम के नाम पर किसी की भावनाओं से खेलना या छवि बिगाड़ना शो की सीमाओं से बाहर है।

वीकेंड वार में खुला राज, फ्लॉप हुआ ‘भैया-सैंया’ प्लान

शो की झलकियों के मुताबिक, तान्या ने पिछले हफ्ते खुद को अमाल मलिक की ‘बहन’ बताते हुए, पूरे घर में एक सोशल गेम स्ट्रैटेजी बनाने की कोशिश की थी। लेकिन, जब नॉमिनेशन का समय आया तो उनका पूरा प्लान बिखर गया। उन्हें उम्मीद थी कि बिग बॉस उन्हें अमाल को नॉमिनेट करने का मौका देंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। अब सलमान ने उनके इसी प्लान पर करारा तंज कसते हुए कहा – “आपने जो चाल चली, वो चल नहीं पाई, और अब आपकी गेमिंग स्क्रिप्ट ही आपके खिलाफ जा रही है।”

घरवालों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

सलमान की फटकार के बाद तान्या मित्तल के चेहरे पर साफ झेंप दिखी। अमाल मलिक ने हल्के अंदाज़ में मुस्कराकर माहौल संभालने की कोशिश की, जबकि कुछ घरवाले इस ड्रामे पर चुप्पी साधे रहे। सोशल मीडिया पर दर्शक तान्या (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) के रवैये को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं – कुछ लोग कह रहे हैं कि ये सब “गेम का हिस्सा” है, जबकि दूसरे इसे “ओवर एक्टिंग और इमोशनल मैनिपुलेशन” बता रहे हैं।

डबल एविक्शन से बढ़ी टेंशन

इस वीकेंड पर डबल एविक्शन की तलवार भी लटक रही है। सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना, और फरहाना भट्ट नॉमिनेशन लिस्ट में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते अभिषेक बजाज और नीलम गिरी घर से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो गेम का समीकरण पूरी तरह बदल जाएगा।

क्या आगे भी तान्या रहेंगी सलमान के निशाने पर?

शो के अंदर तान्या का गेम फिलहाल ‘फोकस पॉइंट’ बना हुआ है। सलमान ने इशारों-इशारों में कहा कि “हर कंटेस्टेंट को अपनी इमेज के साथ जिम्मेदारी से खेलना चाहिए।” अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में तान्या मित्तल खुद को इस विवाद से कैसे निकालती हैं – या फिर ये “भैया-सैंया गेम” उनके लिए शो से बाहर होने का कारण बन जाएगा।

You may have missed