Bigg Boss 19 Trophy First Look : Bigg Boss 19 की ट्रॉफी का पहला लुक आउट — हीरों की चमचमाती डिजाइन, किसकी किस्मत बनाएगी विनर?

Bigg Boss 19 Trophy First Look

Bigg Boss 19 Trophy First Look

सलमान खान के रियलिटी शो Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले करीब आ चुका है और इसी बीच शो की ट्रॉफी (Bigg Boss 19 Trophy First Look) का पहला लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

Bigg Boss 19 Trophy First Look
Bigg Boss 19 Trophy First Look

7 दिसंबर 2025 को होने वाले ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले सामने आई यह ट्रॉफी डायमंड-स्टडेड क्रॉस-हैंड सिल्वर डिजाइन (Bigg Boss 19 Trophy First Look) में तैयार की गई है, जो पिछले सीजनों की तुलना में एकदम यूनिक और मॉडर्न स्टाइल में नजर आ रही है। दर्शक अब यह जानने को उत्सुक हैं कि यह खूबसूरत विनर ट्रॉफी आखिर किस फाइनलिस्ट के हाथों में जाएगी।

ट्रॉफी का रिवील जिओ हॉटस्टार ने घर के अंदर टॉप 5 फाइनलिस्ट को दिखाकर किया, जिसके बाद अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना की खुशी देखते ही बन रही थी। फिनाले तक पहुंचने की जर्नी अब पूरी तरह आखिरी मोड़ पर है और हर कंटेस्टेंट इस चमकते हुए प्रतीक को जीतने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा रहा है।

इसी बीच शो से एक बड़ी अपडेट यह भी रही कि मालती चाहर मिड-वीक एलिमिनेशन (Bigg Boss 19 Trophy First Look) में बाहर हो चुकी हैं, क्योंकि उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स की तुलना में कम वोट मिले। उनकी विदाई से दोस्त प्रणित मोरे भावुक नजर आए और ट्रॉफी की रेस अब और ज्यादा टाइट हो गई है।

मालती ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में कदम रखा था, लेकिन फिनाले से पहले उनकी जर्नी खत्म हो गई। अब बिग बॉस 19 की आखिरी लाइनअप मजबूत हो चुकी है और फैंस चर्चा कर रहे हैं कि सीजन का ताज किस सिर पर जमेगा। फिनाले रात 9 बजे जिओ हॉटस्टार और जिओ सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम होगा, जबकि टीवी दर्शक इस शो को 10:30 बजे कलर्स पर देख पाएंगे।

अवेज दरबार, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा, नगमा मिराजकर, बसीर अली, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसजेक, प्रनीत मोरे, फरहाना भट और अन्य कंटेस्टेंट्स ने इस सीजन में खूब सुर्खियाँ बटोरीं। अब पूरी नज़र अंतिम मुकाबले पर है, जहां हीरों से जड़ी ट्रॉफी (Bigg Boss 19 Trophy First Look) किसी एक घरवाले की जिंदगी बदलने जा रही है।

You may have missed